22 DECSUNDAY2024 10:14:03 PM
Nari

इजी-ब्रिजी बीच वेकेशन लुक के लिए फॉलो करें Mira Rajput की ये स्टाइलिंग टिप्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 May, 2023 04:27 PM
इजी-ब्रिजी बीच वेकेशन लुक के लिए फॉलो करें Mira Rajput की ये स्टाइलिंग टिप्स

जब वेकेशन वियर की बात आती है तो मीरा राजपूत को हल्के-फुल्के लाइट कपड़े पहनना पसंद है। हाल ही में उन्हें पति शाहिद कपूर के साथ गोवा में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वो लाजवाब थी। मीरा ने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें जिसमें उन्होंने रेड और ब्लू को-ऑर्डिनेटेड सेट से लोगों का दिल जीत लिया। बाल्कोनेट नेकलाइन और रफल्ड डिटेलिंग वाली ये शानदार ड्रेस हॉलिडे लुक का एक बेहतरीन नमूना है। अगर आप इस बीच हॉलिडे पर ऐसी कूल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आइए आपको बताते हैं इसे स्टाइल करने का तरीका....

मीरा राजपूत कपूर ने इस खूबसूरत ड्रेस का साथ कैरी किए थे फ्लेट्स

 

कौन कहता है कि खूबसूरत दिखने के लिए हील्स पहनना ज़रूरी है? मीरा ने अपनी पूरी लुक को कंफर्टेबल रखा है। आउटफिट को उन्होंने फ्लेट्स के साथ पेयर किया, जिसमें बहुत अच्छी सी सजावट भी है। उन्होंने सफ़ेद मैनीक्योर, सिल्वर बीडेड ब्रेसलेट पहना और साथ में लाइट मेकअप किया। मेसी बन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। बीच में छुट्टियां बिताने के लिए आप भी मीरा जैसी ड्रेस को थोड़ी अलग स्टाइल में डाल सकती हैं। इससे आप वेकेशन के साथ-साथ ऑफिस लुक भी create कर सकती हैं। बस आपकी लुक को और ज्यादा निखारने के लिए टॉप की जगह स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट पहन लें और बोल्ड रेड लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे आपका बेहतरीन ऑफिस लुक तैयार है। चलिए आपको बताते हैं मीरा के ओवर कॉल लुक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News