23 DECMONDAY2024 3:11:41 AM
Nari

'मैं सॉरी नहीं बोल सकती...भूल जाओ', जब मीरा ने पति को लेकर कही थी हैरान करने वाली बातें

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 16 Jun, 2021 04:57 PM
'मैं सॉरी नहीं बोल सकती...भूल जाओ', जब मीरा ने पति को लेकर कही थी हैरान करने वाली बातें

एक्टर शाहिद कपूर और उनकी बीवी मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेमस कपल है। लोगों को इनके बीच की केमिस्ट्री खूब पसंद आती हैं लेकिन हर कपल की तरह इनकी शादीशुदा जिंदगी में भी नोकझोंक होती रहती है। जब इस कपल में लड़ाई होती है तो मीरा राजपूत कभी भी सॉरी नहीं बोलती। जी हां, यह हम नहीं बल्कि खुद मीरा ने कहा और इस बात को शाहिद ने भी माना।

PunjabKesari

दरअसल, शाहिद पत्नी मीरा राजपूत के साथ नेहा धूपिया के एक चैट शो 'BFFs With Vogue' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत सारी बातें अपने फैंस से शेयर की। शो में जब कपल से पूछा गया कि दोनों में सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है? तो इसका जवाब देते हुए मीरा राजपूत ने कहा, 'शाहिद पहले सॉरी बोलते हैं, मैं सॉरी नहीं बोल सकती।'

PunjabKesari

इसके बाद शाहिद से पूछा गया कि फिर आप किस तरह से सॉरी बोलते हैं तो शाहिद ने कहा, 'मेरे साथ दिक्कत यह है कि मुझे बहस करने में तो मजा आता है साथ ही डिसक्शन के बीच बात को काटना भी अच्छा लगता है लेकिन मैं रोजमर्रा की जिंदगी में अपने आसपास बहुत सारे तनाव के साथ नहीं रह पाता। यही कारण है कि सब कुछ सही करने के लिए, माहौल थोड़ा खुशनुमा और हल्का करने के लिए कभी मैं सॉरी बोल देता हूं या कभी कह देता हूं कि हां मुझे ऐसा बोलना चाहिए था या कभी ये भी उम्मीद करता हूं कि मीरा मुझसे आकर सॉरी बोलेंगी, लेकिन वो आजतक कभी नहीं हुआ।'

PunjabKesari

शाहिद की इन बातों से पता चलता है कि रिश्ते को मजबूत कैसे बनाए रखना है वो बखूबी जानते है। शो के दौरान मीरा ने यह भी कहा कि वह बहस करने के बाद अक्सर कह देती है कि भूल जाओ वो बात...उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों में से हूं जो बहस के थोड़े वक्त बात कहती हूं, भूल जाओ जो हुआ था।

 

इस कपल की इन बातों से तो यही लगता है कि इनके बीच की शानदार बॉडिंग की वजह ही यही है। बता दें कि शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज है लेकिन इन्हें देखकर ऐसा लगता नहीं क्योंकि इनके बीच में प्यार जो इतना है..खैर किसी की नजर ना लगे इनके प्यार को...

Related News