नारी डेस्क : मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और पूर्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक लाइव शो के दौरान हुआ विवाद है। मिमी ने आरोप लगाया है कि उत्तर 24 परगना के बोंगांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ बदसलूकी और अपमानजनक व्यवहार किया गया। इस मामले में उन्होंने आयोजक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय के साथ हरियाणा में एक लाइव शो के दौरान बदतमीजी की घटना सामने आई थी, जहां कथित तौर पर असहज स्थिति बनने के बाद उन्हें स्टेज छोड़कर जाना पड़ा था। अब मिमी चक्रवर्ती का मामला सामने आने के बाद लाइव इवेंट्स में कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
बोंगांव के कार्यक्रम में क्या हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रविवार रात बोंगांव शहर के नयाग्राम इलाके में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई। मिमी चक्रवर्ती इस इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची थीं। उनकी शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान ही आयोजकों में से एक तन्मय शास्त्री अचानक स्टेज पर चढ़ आए और जबरदस्ती उनका प्रोग्राम रुकवा दिया। मिमी का आरोप है कि इसके बाद उन्हें आधी रात में ही स्टेज छोड़ने के लिए कहा गया, जिससे उन्हें गहरा अपमान महसूस हुआ। एक सार्वजनिक मंच पर इस तरह के व्यवहार को उन्होंने न सिर्फ अनादरपूर्ण बल्कि मानसिक रूप से आहत करने वाला बताया।
ईमेल के जरिए दर्ज कराई शिकायत
मिमी चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले को लेकर ईमेल के माध्यम से बोंगांव पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए भी इस घटना की जानकारी साझा की, जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया। उनके फैंस और कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए मिमी का समर्थन किया।
आयोजक ने आरोपों को बताया गलत
वहीं, कार्यक्रम के आयोजक ‘युवक संघ क्लब’ ने मिमी चक्रवर्ती के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। आयोजकों का कहना है कि मिमी तय समय से करीब एक घंटे देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, जिसकी वजह से इवेंट को समय पर पूरा करना संभव नहीं था। तन्मय शास्त्री ने अपनी सफाई में कहा कि इस कार्यक्रम की पुलिस से मिली अनुमति सिर्फ रात 12 बजे तक की ही थी। इलाके में छात्रों की आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाना संभव नहीं था। उनके मुताबिक, मिमी के साथ किसी तरह की बदतमीजी नहीं की गई और न ही उन्हें जानबूझकर परेशान किया गया।
बाउंसर्स पर लगाए गए आरोप
इतना ही नहीं, आयोजक तन्मय शास्त्री ने मिमी चक्रवर्ती के बॉडीगार्ड्स (बाउंसर्स) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब रात करीब 11:45 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ, तब क्लब की कुछ महिला सदस्य मिमी का स्वागत करने के लिए स्टेज पर गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के बाउंसर्स ने उन महिलाओं को जबरदस्ती वहां से हटा दिया। आयोजकों का दावा है कि यही वजह थी कि माहौल बिगड़ा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इंस्टाग्राम पर सामने आई माफी की पोस्ट
इस पूरे विवाद के बीच मिमी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक माफी से जुड़ी पोस्ट भी शेयर की है। हालांकि, इस पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि माफी किसने मांगी है, लेकिन इसमें लिखा था कि यह बोंगांव की ओर से माफी है। पोस्ट में कहा गया, “मैं बोंगांव की ओर से मिमी चक्रवर्ती से माफी मांगता हूं। इतनी बेहतरीन एक्ट्रेस को वह सम्मान नहीं दे पाए जिसकी वह हकदार हैं। पूरी रात कार्यक्रम चलने के बाद आधी रात 12 बजे उनसे माइक्रोफोन ले लिया गया और स्टेज छोड़ने को कहा गया, जो दोनों पक्षों के लिए अपमानजनक था।”
जांच जारी, सच सामने आना बाकी
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच के बाद इस पूरे विवाद की सच्चाई क्या सामने आती है। यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि लाइव शो और सार्वजनिक कार्यक्रमों में कलाकारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और स्पष्ट व्यवस्थाएं कितनी जरूरी हैं।