24 APRWEDNESDAY2024 12:01:43 PM
Nari

मिलिंद सोमन ने इस काढ़े को पीकर दी कोरोना को मात, जानिए पूरी रेसिपी और इसके फायदे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Apr, 2021 05:05 PM
मिलिंद सोमन ने इस काढ़े को पीकर दी कोरोना को मात, जानिए पूरी रेसिपी और इसके फायदे

बी-टाउन में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जहां कई स्टार्स इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं वहीं कुछ सेलेब्स इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। उन्हीं स्टार्स में से एक एक्टर व माॅडल मिलिंद सोमन कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं। मिलिंद सोमन के साथ उनकी पत्नी अंकिता की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। फैंस को यह गुड न्यूज देते हुए एक्टर ने एक खास काढ़े के बारे में बताया है जो कोरोना मरीजों के लिए अच्छा है।

मिलिंद सोमन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में  इम्युनिटी बूस्ट के लिए काढ़ा की रेसिपी बताई जिसका उन्होंने खुद कोरोना पाॅजिटिव होने पर सेवन किया था। एक्टर ने कहा, 'आप में से कई लोगों ने पूछा था तो मैं बता दूं मैंने धनिया और मेथी के बीज, काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा पिया था।'

 

 

काढ़ा बनाने की सामग्री

काली मिर्च- 3 से 4

तुलसी के पत्ते- 5 से 6

अदरक- 1 टुकड़ा

गुड़- 1 टुकड़ा

धनिया

मेथी के बीज

विधि- 

एक पैन में दो ग्लास पानी डालकर उसमें सभी सामग्री डाल दें। अब 10 मिनट तक धीमी आंच पर इस मिश्रण को उबालें। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद काढ़े को गिलास में छानकर पीएं। रोजाना इस काढ़े को पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होगी।इसमें मौजूद काली मिर्च जहां कफ निकालने का काम करती है, वहीं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर तुलसी, अदरक और इलाइची सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स को खत्म करती है। 

PunjabKesari

जानिए इसके फायदे- 

- पाचन तंत्र में सुधार 

- काली मिर्च कफ को बाहर निकालने का काम करती है। 

- तुलसी, अदरक सांस संबंधी संक्रमण को दूर करती है। 

- यह काढ़ा सर्दी या फ्लू होने पर गले को आराम देता है। 

पत्नी का किया शुक्रिया

इसके साथ ही मिलिंद ने अपनी पत्नी अंकिता का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'शुक्रिया अंकिता, जो इसके बारे में सुनते ही गुवाहाटी से वापस आ गई। हालांकि मैंने उन्हें मना किया था। उन्होंने एक एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा।'

PunjabKesari

बता दें मिलिंद सोमन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'यह कहना मुश्किल है कि मैं कैसे संक्रमित हुआ। जब मैं दिल्ली से वापस आया था तो 18 मार्च को मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मैं घर से काम कर रहा था और हर दिन दौड़ने के लिए निकलता था, लेकिन 23 तारीख को थोड़ी एनर्जी में कमी महसूस हुई। मुझे हल्का सिरदर्द और शरीर का तापमान 98° था।'

Related News