21 DECSUNDAY2025 8:22:44 PM
Nari

जयपुर के प्रिंस पद्मनाभ ने अपनी रॉयल कैटवॉक से किया लोगों को खूब इम्प्रैस

  • Updated: 20 Jun, 2018 12:02 PM
जयपुर के प्रिंस पद्मनाभ ने अपनी रॉयल कैटवॉक से किया लोगों को खूब इम्प्रैस

इटली में इंटरनेशनल ब्रांड डॉल्से एंड गब्बाना डीएंडजी की ओर से स्प्रिंग/समर 2019 कलैक्शन पेश की गई। शो में जयपुर के राजघराने के प्रिंस पद्मनाभ सिंह ने डोमेनिको डॉल्से की मेनवियर कलैक्शन के लिए कैटवॉक किया। इस दौरान पद्मनाभ सिंह काफी स्‍टाइलिश और रॉयल लुक में नजर आए। 

 


डिजाइनर डोमेनिको डॉल्से ने शो के लिए रॉयल राजघराने के पद्मनाभ सिंह को स्टाइल किया था। वहीं अभिनेत्री मोनिका बेलुची ने इस सो की शुरुआत की और सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल ने रैंपवॉक से इस शो को समापत किया गया। 

PunjabKesari

पद्मनाभ सिंह ने ब्लैक डॉट प्रिंट सूट पहना, जिसके साथ उन्होंने बो स्टाइल टाई लगाई और रॉयल अंदाज में कैटवॉक किया। आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि रॉयल प्रिंस ने अपने लुक से लोगों को खूब इम्प्रैस किया हो। इससे पहले भी Le Bal 2017 में प्रिंस पद्मनाभ ने हॉलीवुड एक्ट्रैस रीज़ विदरस्पून के साथ अपनी स्टाइलिश एंट्री करके लोगों को खूब इम्प्रैस किया था। 
 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News