23 DECMONDAY2024 12:07:20 PM
Nari

कोरोना की चपेट से बाहर आए मनीष पाॅल, खुशी जाहिर करते हुए बोले- I'm Back

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Dec, 2020 04:30 PM
कोरोना की चपेट से बाहर आए मनीष पाॅल, खुशी जाहिर करते हुए बोले- I'm Back

फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का कहर साफ नजर आ रहा है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान नीतू कपूर, मनीष पॉल और वरूण धवन के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब मनीष पाॅल की सेहत से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पाॅल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है। 

मनीष पाॅल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैं वापस आ गया हूं!! मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद !! कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

 

शेयर की गई तस्वीर में मनीष पाॅल ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लू-ग्रीन कलर की पैंट में स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं वह काउच पर बैठकर पोज मारते दिखाई दे रहे हैं।

कृति सेनन ने भी दी कोरोना को मात

बीते दिन कोरोना संक्रमित पाई कृति सेनन का भी कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। कृति ने ट्वीट कर अपने ठीक होने की खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, 'सभी को सूचित करने में खुशी हो रही है कि आखिरकार मेरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। बीएमसी के अधिकारियों को, असिस्टेंट कमिश्नर श्री विश्वास मोटे और मेरे डॉक्टर का शुक्रिया। सभी मेरी मदद और सहायता के लिए हाथ बढ़ाया और आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।' 

 

नीतू कपूर ने जीती कोरोना से जंग 

वहीं एक्टर वरुण धवन और नीतू कपूर ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। नीतू के कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी बेटी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां नीतू के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, 'आपकी सभी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद- मेरी मां की आज कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'

Related News