25 DECWEDNESDAY2024 11:14:02 AM
Nari

फैशन शो के बाद मनीष ने रखी हाउस पार्टी,पंहुचा पूरा बॉलीवुड (see pics)

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 21 Aug, 2019 04:20 PM
फैशन शो के बाद मनीष ने रखी हाउस पार्टी,पंहुचा पूरा बॉलीवुड (see pics)

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ ने 20 अगस्त की रात को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के लिए लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2019 में रैंप वॉक किया। मनीष के इस फैशन शो में 20वां प्रवेश है ,इस दौरान उन्होंने अपने कलेक्शन Maahrumysha के लॉन्च में कैटरीना को शो स्टॉपर बनाया।इस कलेक्शन की झलकियां पूरे हफ्ते तक चलेंगी।यह शो अटेंड करने बहुत सारे सेलिब्रिटीज पहुंचे थे जैसे करिश्मा कपूर, पूजा हेगड़े, खुशी कपूर और सोफी चौधरी,कनिका कपूर और अन्य भी शामिल हुए।  

PunjabKesari

फैशन शो के बाद मनीष मल्होत्रा ने देर रात थ्रो की पार्टी,जिसमे सिर्फ कैटरीना ही नहीं और भी सेलेब्स अपने स्टाइलिश रूप में शामिल हुए।ख़ुशी कपूर बहुत ही स्टाइलिश रफ्फल स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आई।चलिए आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखाते है।   

PunjabKesari

सिंगर कनिका कपूर भी इस पार्टी में नजर आईं. वो इस दौरान शिमरी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari 
अर्पिता के पति औऱ बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा भी इस पार्टी में शामिल हुए। 

PunjabKesari
सोफी चौधर भी ओलिव कलर की ड्रेस में नजर आई।

PunjabKesari 
वहीं, विक्की कौशल और करण जौहर ऑल ब्लैक अंदाज में नजर आए। 

PunjabKesari
अभिनेत्री डेजी शाह भी लाइट ब्लू साड़ी में शामिल हुई।

PunjabKesari
आयुष्मान खुराना के भाई भी शामिल हुए।

PunjabKesari
करिश्मा कपूर ब्लैक सारी में इस पार्टी में पहुंचीं तो पूरी लाइमलाइट उनकी तरफ हो गयी।

PunjabKesari

PunjabKesari

पूजा हेगड़े और ख़ुशी कपूर भी आई। 

PunjabKesari

PunjabKesari


 

Related News