शादी का सीजन शुरु हो चुका है, हर किसी लड़की के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है, इस दिन वह संजने-संवरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। ब्राइडल आउटफिट से लेकर ज्वेलरी हर एक चीज उन्हें एकदम परफेक्ट चाहिए होती है। आउटफिट के साथ मैचिंग और यूनिक ज्वेलरी ब्राइडल लुक को चार-चांद लगा देती है। ज्वेलरी में ईयररिंग्स, नैकलेस और मांगटीका जैसी चीजें शामिल हैं। आप इस तरह के यूनिक मांगटीका डिजाइन अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
पर्ल मांगटीका
पर्ल का एवरग्रीन फैशन आप मांगटीके में भी ट्राई कर सकते हैं। यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। सिंपल और ट्रेंडी मांगटीका आप अपने वेडिंग आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
टू इन वन पासा डिजाइन
आप टू इन वन पासा डिजाइन मांगटीके के तौर पर ट्राई कर सकती हैं। पासा आपको एक यूनिक लुक भी देगा और आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं । मैचिंग आउटफिट के साथ आप इस तरह का पासा लुक ट्राई कर सकते हैं।
कुंदन मांगटीका
आप कुंदन का मांगटीका भी शादी में ट्राई कर सकते हैं। बहुत से लड़कियों को कुंदन की ज्वेलरी काफी पसंद आती है। ऐसे में आप मैचिंग ज्वेलरी और कुंदन के साथ लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।
घुंघरु मांगटीका
अगर आपको छनछन पसंद है तो आप घुंघरु वाला मांगटीका शादी में ट्राई कर स कती हैं। इस तरह के मल्टी घुंघरु वाले मांगटीके का साथ आप अपने परफेक्ट डे वाले दिन और भी ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं।
सिंपल मांगटीका
अगर आपको सिंपल मांगटीका पसंद है तो आप इस तरह का टीका डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। सिंपल सॉबर लुक के साथ शादी में और भी गॉर्जियस दिख सकती हैं।
हेयरबैंड मांगटीका
आजकल हेयरबैंड मांगटीका काफी ट्रैंड में है अगर आपको भी इस तरह का मांगटीका डिजाइन पसंद है तो अपने शादी में आप इसे ट्राई कर सकती हैं। आलिया भट्ट ने भी अपने वेडिंग में हेयरबैंड मांगटीा ही पहना था। गॉर्जियस और सिंपल लुक में भी आप भी आलिया के जैसे गॉर्जियस दिख सकती हैं।