23 DECMONDAY2024 2:40:46 AM
Nari

सावन स्पैशलः मिनटों में बनाकर पीएं ठंडी-ठंडी Mango mint lassi

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 Jul, 2020 04:59 PM
सावन स्पैशलः मिनटों में बनाकर पीएं ठंडी-ठंडी Mango mint lassi

अगर आपका भी कुछ ठंडा-ठंडा खाने-पीने का मन कर रहा है तो घर पर ही मैंगो मिंट लस्सी बनाकर पीएं। पीने में स्वादिष्ट और हैल्दी आम की लस्सी 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। आप तो इसे व्रत में बनाकर भी पी सकते हैं।

सामग्रीः

आम - 1 बड़ा
ब्राउन शुगर - 3 बड़े चम्मच
ताजा पुदीना - 2 बड़े चम्मच (कटा हुआ)
पिसी इलायची - 1 चम्मच
दही - 2 कप सादा
ताजा पुदीना - 3 (गार्निश के लिए)

PunjabKesari

बनाने की विधि

1. सबसे पहले आम को धोकर उसके छिलका व गुटली अलग कर दें।
2. अब सारी सामग्री को मिक्सी में डालकर स्मूद ब्लैंड करें।
3. ड्रिंक को गिलास में निकालकर उसमें आईड क्यूब डालें।
4. ड्रिंक को पुदीने व ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
5. लीजिए आपकी ठंडी-ठंडी मैंगो मिंट लस्सी तैयार है।

Related News