15 DECMONDAY2025 11:06:37 AM
Nari

भाई कब से भूखा था? तेज बारिश में भी शख्स ने नहीं रोका खाना, शादी में साफ कर दी पूरी प्लेट

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 18 Jun, 2025 12:51 PM
भाई कब से भूखा था? तेज बारिश में भी शख्स ने नहीं रोका खाना, शादी में साफ कर दी पूरी प्लेट

नारी डेस्क: सोचिए आप किसी भव्य शादी में शामिल हैं, स्वादिष्ट खाने की खुशबू आपको अपनी ओर खींच रही है, और आप अपनी थाली लेकर खाने का आनंद ले ही रहे हैं कि अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो जाए! आमतौर पर ऐसे में लोग खाना छोड़कर इधर-उधर भीगने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

भीगता रहा लेकिन 'खाना मिशन' जारी रहा

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की पार्टी के दौरान झमाझम बारिश हो रही है। लोग अपनी थालियां छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच, एक शख्स पूरी तरह से भीगते हुए, न बारिश की परवाह कर रहा है और न थाली में गिरते पानी की। उसका फोकस सिर्फ एक ही मिशन पर है खाना पूरा करना।

शख्स की थाली में पानी भर जाता है, रोटी भीगकर नरम हो चुकी है, लेकिन वो फिर भी पूरी गंभीरता और तसल्ली से खाना खा रहा है। कोई अफरा-तफरी नहीं, कोई जल्दबाजी नहीं। बस खाना ही उसका लक्ष्य है।

ये भी पढ़े: दूध में थूक मिलाकर बनाया वीडियो, मिल्क फैक्ट्री में कर्मचारी की शर्मनाक हरकत, सख्त कार्रवाई की मांग

मैदान में अकेला योद्धा

सबसे मजेदार बात यह है कि उस समय मैदान में केवल वही शख्स मौजूद था, बाकी सभी लोग बारिश से बचने के लिए कहीं न कहीं छिपने की कोशिश कर रहे थे। यह देखकर सभी को यही सवाल सताने लगा कि आखिर ये ‘फूडी योद्धा’ है कौन?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @irfan__shaikh_143 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में पुराना फिल्मी गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ बज रहा है, जो इस मजेदार सिचुएशन को और भी मनोरंजक बना देता है। इस वीडियो को अपलोड होते ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और महज एक दिन में ही 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

PunjabKesari

वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स भी उतने ही मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, "भाई को दो वक्त की रोटी की कीमत पता है।"एक और ने सलाह दी – "कम से कम टेबल के नीचे बैठकर खा लेता।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा – "लिफाफा दे दिया है, तो खाना खाकर ही जाऊंगा!"

Related News