22 DECSUNDAY2024 4:47:42 PM
Nari

पिता की मौत और अर्जुन से अलग होने के बाद बेहद दर्द से गुजरी हैं मलाइका, बोली-  यह आसान नहीं था

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Nov, 2024 06:07 PM
पिता की मौत और अर्जुन से अलग होने के बाद बेहद दर्द से गुजरी हैं मलाइका, बोली-  यह आसान नहीं था

नारी डेस्क: अभिनेत्री और डांसिंग दिवा मलाइका अरोड़ा इस समय अकेली पड़ गई है। एक तरफ पिता के जाने का गम दूसरा अर्जुन कपूर से ब्रेकअप उनकी जिंदगी में अचानक ही इतना सबकुछ हो गया। अब उन्होंने अपना दर्द बयां तो किया ही साथ ही यह भी बताया कि वह अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ खास काम करने जा रही है। 

PunjabKesari
अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा -   "हम सभी को आगे बढ़ते रहना चाहिए... यही मेरे पिता मुझसे चाहते थे। मैं उस समय के लिए आभारी हूं जो मैंने इस नुकसान को स्वीकार करने में लिया। यह आसान नहीं था, लेकिन खुद को ठीक होने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है। फिलहाल, मलाइका कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, यात्रा कर रही हैं और ब्रांड्स के लिए शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा, वह एक डांस रियलिटी शो में जज के रूप में दिखाई देने वाली हैं और स्टार्टअप-केंद्रित सीरीज़ में एक बिजनेस इन्वेस्टर के रूप में भी दिखाई देंगी।

PunjabKesari
दीवा ने आगे कहा - "काम पर वापस आने से मुझे ध्यान केंद्रित करने, अपने मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने और अपनी मां और परिवार की देखभाल करने में स्पष्टता मिलती है। मैं जिन ब्रांड्स के साथ काम कर रही हूं, उन्हें लेकर मैं रोमांचित हूं और अपनी रचनात्मकता को तलाशने के लिए उत्साहित हूं। मैं कुछ खास काम भी कर रही हूं जिसकी घोषणा मैं जल्द ही करूंगी- यह मेरे पिता को समर्पित होगा। अनिल मेहता मुंबई के बांद्रा इलाके में आयशा मनोर बिल्डिंग में अपने आवास की 6वीं मंजिल से गिर गए, जब अभिनेत्री एक कार्यक्रम के लिए पुणे जा रही थीं।

PunjabKesari
मलाइका के माता-पिता का तलाक तब हुआ जब वह 11 साल की थीं और वह अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ चेंबूर चली गईं। उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प एक मलयाली ईसाई हैं और उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे, जो भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे।अभिनेत्री  अपनी पिता की मौत से काफी टूट गई थी , भले ही उस समय अर्जुन से उनका रिश्ता टूट चुका था पर इसके बावजूद भी अभिनेता इस मुश्किल वक्त में उनका सहारा बने थे। 
 

Related News