22 DECSUNDAY2024 5:09:32 PM
Nari

तलाक से एक रात पहले क्या हुआ था Malaika Arora के साथ? सिर्फ इस वजह से की थी Arbaaz से शादी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Jun, 2024 11:06 AM
तलाक से एक रात पहले क्या हुआ था Malaika Arora के साथ? सिर्फ इस वजह से की थी Arbaaz से शादी

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जितना अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं उससे कई ज्यादा वह पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। ये तो सभी जानते हैं कि मलाइका एक्टर अरबाज खान की पहली बीवी हैं। जिसके बाद वह अर्जुन कपूर संग रिलेशन में आई। हालांकि अरबाज संग तलाक लेने का फैसला मलाइका के लिए आसान नहीं था तलाक से एक रात पहले उनके साथ क्या हो रहा था खुद मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था।

PunjabKesari

तलाक से परिवार था नाखुश 

मलाइका ने बताया कि जब तलाक हुआ, तो उनका परिवार उनके फैसले से खुश नहीं था। उन्होंने अरबाज से इसलिए शादी की थी, क्योंकि वह घर से बाहर निकलना चाहती थीं। करीना कपूर के रेडियो शो में मलाइका ने कहा था, 'मुझे लगता है कि सबकी यही राय थी कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां, जाएं करिए। सबसे पहली बात यह थी कि आप सोच-समझकर फैसला करना। मैंने भी यह सब देखा.'

'तलाक से एक रात पहले...'

उन्होंने कहा था, 'तलाक से पहले की रात परिवार साथ में था और मुझसे फैसला पर फिर से सोचने के लिए कह रहा था. तुम अपने फैसला को लेकर 100 फीसदी स्पष्ट हो? यह वो लोग हैं, जो आपकी परवाह करते हैं. वे ऐसा ही कहेंगे. सबने कहा- अगर यह निर्णय कर रही हो, तो हमें तुम पर वाकई में गर्व है. हमारी नजरों में तुम मजबूत महिला हो। इन बातों से मुझे ताकत मिली.' 'हमने सोचा कि अलग रहकर हम ठीक रहेंगे क्‍योंकि जो परिस्थितियां थीं, उसमें हम एक-दूसरे को बहुत ही दुखी कर रहे थे और इससे हमारे आसपास के लोगों की जिंदगी भी दुखी हो रही थी।'

PunjabKesari

परिवार ने दिया साथ 

मलाइका ने कहा कि अपने तलाक के इस दौर में उन्‍हें अपने परिवार और दोस्‍तों से काफी ताकत मिली, जिन्‍होंने इस पूरे दौर में उनका साथ दिया। वह कहती हैं, 'ये कभी भी आसान फैसला नहीं होता, जैसे आपकी जिंदगी का कोई भी बड़ा फैसला आसान नहीं होता। आखिरकार किसी न किसी पर तो आरोप लगेंगे। आप‍ किसी पर तो अंगुली उठाएंगे। मुझे लगता है कि सामान्‍य मनुष्‍य का यही व्‍यवहार होता है।'  

ऐसा था तलाक की खबर पर बेटे का रिएक्शन 

मलाइका और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज खान से जब पूछा गया कि उनके और मलाइका के तलाक पर अरहान का कैसा रिएक्शन था तो इस पर अरबाज खान ने बताया कि जब हमारा तलाक हुआ, तब अरहान सिर्फ 12 साल का था और वो सब समझ रहा था। वो जानता था कि क्या हो रहा है। उसे ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ी।

PunjabKesari

खैर, दोनों अब अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं। जहां अरबाज ने शूरा खान संग दूसरी शादी कर फिर से घर बसा लिया है तो वहीं मलाइका सिंगल मदर बनकर लाइफ जी रही हैं।

Related News