22 DECSUNDAY2024 4:20:06 PM
Nari

Malaika Arora की ड्रेस और अदाओं ने लूटी लाइमलाइट तो बोल्ड लुक में नजर आईं Esha

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Nov, 2021 05:32 PM

हाल ही में The Queen of the World India Beauty Peagent इवेंट आयोजित किया गया , जिसमें कई एक्ट्रेस ने शिरकत की। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा व ईशा कोपिकर ने भई इस इवेंट में शिरकत की। फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा इस दौरान हॉट लुक में नजर आईं वहीं, ईशा कोपिकर भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

 

सबसे पहले बात करते हैं मलाइका अरोड़ा कि, जो पर्पल कलर के Shimmery Bodycon गाउन में नजर आईं। रेड कार्पेट पर मलाइका ने ब्यूटी पेजेंट की होस्ट Urmimala के साथ कई पोज दिए। वहीं, गाउन का ड्राप नेक मलाइका को हॉट लुक दे रहा था।

PunjabKesari

ज्वैलरी की बात करें तो इसके साथ मलाइका ने पीस डायमंड ईयररिंग्स पहने हुए थे। वहीं, उन्होंने ग्लिटर ड्रेस के साथ मिनिमल न्यूड मेकअप किया था, जो उन्हें और भी सुदंर दिखा रहा था। साथ ही उन्होंने हाई बन बनाकर अपने लुक को कंपलीट किया।

PunjabKesari

वहीं, ईशा कोपिकर शॉट पर्पल लूज ड्रैस में नजर आई, जिसके साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था। वहीं, उन्होंने गले में लाल रूबी नेकल पहना हुआ था। कानों में हैवी ईयररिंग्स पीस के साथ स्मोकी आईज मेकअप उन्होंने बोल्ड लुक दे रहा था। ईशा ने ड्रैस के साथ मैचिंग हील्स पहनी हुई थी।

PunjabKesari

Related News