17 JULTHURSDAY2025 11:01:33 AM
Nari

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan बड़ी जल्दी भूल गई पहलगाम अटैक, Delete कर दी इंस्टा पोस्ट

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Apr, 2025 09:15 PM
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan बड़ी जल्दी भूल गई पहलगाम अटैक, Delete कर दी इंस्टा पोस्ट

नारी डेस्कः पहलगाम आतंकी हमले की निंदा पूरी दुनिया में की गई। बहुत से कलाकार पाकिस्तान से भी थे जिन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की थी। शाहरुख खान की फिल्म रईस की पाकिस्तानी हिरोइन माहिरा खान ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
PunjabKesari

बता दें कि माहिरा ने 24 अप्रैल को रात करीब 9 बजे माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले को 'कायरतापूर्ण' कृत्य बताया था लेकिन 25 अप्रैल की सुबह माहिरा खान ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। माहिरा ने अब डिलीट हो चुकी पोस्ट में लिखा था, 'दुनिया में कहीं भी, किसी भी आकार या रूप में हिंसा महज कायरता है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं...। माहिरा खान के पोस्ट डिलीट करने पर लोग काफी भड़क गए। एक यूजर ने लिखा- क्योंकि वह भी कायर है इसलिए पोस्ट डिलीट कर दी। 
PunjabKesari

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

खैर इससे पहले पाक एक्टर फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए आंतकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने लिखा था, 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।'
PunjabKesari

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दर्द में, दुख में, और उम्मीद में - हम एक हैं।' उन्होंने कहा कि जब निर्दोष लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता है, ये हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहए।
 

Related News