23 DECMONDAY2024 7:20:05 AM
Nari

माही विज के भाई का कोरोना से निधन, मदद के लिए सोनू सूद का किया शुक्रिया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jun, 2021 01:47 PM
माही विज के भाई का कोरोना से निधन, मदद के लिए सोनू सूद का किया शुक्रिया

कोरोना वायरस की चपेट में आकर आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सितारे में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वहीं कुछ स्टार्स अपने परिवार को इस बीमारी की वजह से खो चुके हैं। वहीं हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपनी भाई को हमेशा के लिए खो दिया है। उनका भाई महज 25 साल का था और कोरोना वायरस से संक्रमित था। एक्ट्रेस के भाई का निधन 1 जून को हुआ था लेकिन माही ने यह दुखभरी खबर फैंस के साथ अब शेयर की है। 

PunjabKesari

माही विज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। माही ने लिखा, 'मैंने तुम्हें खोया नहीं है, मैंने तुम्हें पाया है भाई। तुम मेरी ताकत हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। काश मैं कुछ दिनों को रिवाइंड कर तुम्हें कसकर गले लगा सकती और तुम्हें कभी जाने नहीं देती। हम तुमसे प्यार करते थे लेकिन भगवान तुम्हें ज्यादा प्यार करते थे। तुम हमेशा मेरे हीरो रहोगे।' 

 

 

इसके अलावा माही विज ने दूसरी पोस्ट शेयर कर बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद का धन्यवाद किया है। माही विज ने सोनू सूद के एक ट्वीट को शेयर कर लिखा, 'मेरे भाई के लिए बेड दिलाने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद सोनू सूद। कई बार जब मुझमें हिम्मत नहीं थी तो आपने मुझे उम्मीद दी। मुझे उम्मीद थी कि मेरा भाई घर वापिस आएगा पर आपको कहीं न कहीं सच पता था। मैं आपका सदा आभारी रहूंगी।' 

 

 

माही ने आगे लिखा, 'आपकी ताकत और आपके इतन अच्छे दिल की शुक्रगुजार हूं। आप वास्तव में लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके साहस और पाॅजिटिविटी के लिए आभारी हूं और उन सभी मदद के लिए जो आप उन हजारों और लाखों लोगों को प्रदान कर रहे हैं जिन्हें मदद की ज़रूरत है! धन्यवाद।'

Related News