10 JANFRIDAY2025 4:20:13 AM
Nari

बाॅलीवुड एक हार्श जगह, टीवी एक्टर का ठप्पा लगने के बाद नहीं होता स्वागत- मधुरिमा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Nov, 2020 10:37 AM
बाॅलीवुड एक हार्श जगह, टीवी एक्टर का ठप्पा लगने के बाद नहीं होता स्वागत- मधुरिमा

रियलिटी शो 'बिग बाॅस 13' फेम एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने टीवी के बाद बाॅलीवुड इंडस्ट्री का रुख कर लिया है। कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी मधुरिमा अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बेबी' और 'नाम शबाना' में नजर आई थीं। बाॅलीवुड में कदम रखने के बाद मधुरिमा ने हाल ही में अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि टीवी एक्टर का ठप्पा लगने के बाद बाॅलीवुड में उनका स्वागत नहीं किया जाता। 

PunjabKesari

मधुरिमा ने बताया, 'टीवी से फिल्मों में जाना आसान नहीं था। मैंने अपने करियर की शुरूआत में कई टीवी शोज किए। लोग मुझे कहते थे कि टीवी के बाद तुम फिल्मों में काम नहीं कर सकती। मैंने जब टीवी इंडस्ट्री में काम किया तो इस बात का मुझे डर रहता था कि कभी फिल्मों में काम कर पाउंगी या नहीं।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब लगातार आप तीन से चार साल तक एक ही किरदार निभा रहे हैं, ऐसे में लोग आपको उसी किरदार में पहचानने लगते हैं। उनके लिए आपको किसी और किरदार में देखना मुश्किल हो जाता है। बाॅलीवुड एक हार्श जगह है, यहां कोई आपका स्वागत नहीं करता है। यहां रहने के लिए आपको सच में खुद को साबित करके दिखाना होगा। यहां बने रहने के लिए काफी समय लगता है। इसके लिए कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास रखने की जरूरत होती है। जब आपने अपना विश्वास खो दिया तो यहां सर्वाइव करना मुश्किल हो जाएगा।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि मधुरिमा तुली बिग बाॅस के 13वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो में एक्ट्रेस के साथ उनके एक्स ब्वाॅयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह भी नजर आए थे। दोनों के शो में काफी झगड़े देखने को मिले। लेकिन इस बीच विशाल को फ्राइपेन से मारने पर मधुरिमा को शो छोड़कर जाना पड़ा था। वहीं अगर बात करें मधुरिमा के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार इस साल रिलीज हुई वेब सीरिज 'अवरोध' में नजर आई थीं।

Related News