कल यानि 10 सितंबर से गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू होने जा रहा है। यह उत्सव महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हर दूसरे त्योहार की तरह, गणेश चतुर्थी भी फैशन का जलवा दिखाने के लिए एक शानदार अवसर है। इसमें आउटफिट्स के जरिए ना सिर्फ परंपरा को बनाए रखना होता है बल्कि ड्रैस के जरिए सबको इम्प्रेस करना भी शामिल है।
अगर आप गणेश चतुर्थी पर क्या पहनें... इसे लेकर कन्फ्यूज हैं तो परेशान ना हो क्यों यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस की कुछ ड्रैसेज दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं आपको माधुरी दीक्षित से लेकर यामी गौतम के कुछ ऐसे एथनीक आइटफिट्स, जिनसे आइडिया लेकर आप भी गणेश चतुर्थी-2021 पर स्टाइलिश दिख सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पर मराठी लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। हरे रंग की नारंगी बॉर्डर वाली पठानी साड़ी में माधुरी काफी खूबसूरत लग रही है। साड़ी के साथ न्यूड मेकअप, मराठी शैली बिंदी, हैवी नेकपीस, झुमके, अंगूठी, चूड़ियां और मराठी नोजपिन उन्हें परफेक्ट लुक दे रही है।
गणेश चतुर्थी पर पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप कंगना रनौत की तरह कशीदाकारी सुनहरे बॉर्डर वाली पीली रंग की साड़ी भी पहन सकते हैं।
अगर कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह पीली और नीले शेड्स वाली मल्टीकलर साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
महाराष्ट्रियन लुक के लिए आप एक्ट्रेस मलाइका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
फेस्टिवल में एथनिक और मॉर्डन आउटफिट्स का कॉम्बिनेशन ट्राई करना चाहती हैं तो शिल्पा की तरह लहंगी चोली पहन सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती और सलवार भी आजकल खूब फैशन में है। ऐसे में आप फेस्टिवल सीजन के लिए शिल्पा की तरह डार्क कलर चुन सकती हैं।
गणेश चतुर्थी पर स्टाइलिश दिखने के लिए आप आलिया की तरह शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं।