चेहरे पर जमा डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग और एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है। इससे स्किन पोर्स गहराई से साफ होकर पोषित होते हैं। त्वचा पर जमा गंदगी साफ होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आता है। वैसे तो इसके लिए बाजार से कई कंपनियों के स्क्रब मिलते हैं। मगर वे महंगे होने के साथ कैमिकल से बने होते हैं। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप चाहे घर पर ही ब्रेड से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रेड तो हर घर में आसानी से मिल जाती है। वहीं ज्यादातर लोग ब्रेड का पहला और आखिरी पीस नहीं खाते हैं। ऐसे में आप इस बची ब्रेड को फेंकने की जगह पर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं ब्रेड से स्क्रब बनाने व लगाने का तरीका व फायदे...
स्क्रब बनाने का तरीका
. एक कटोरी दूध में बची हुई ब्रेड के 1-2 पीस भिगोएं। ध्यान रखें आपको दूध अधिक मात्रा में नहीं लेना है।
. इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।
. ब्रेड के अच्छे से भीग जाने पर इसे मसल लें।
. ध्यान रखें आपका स्क्रब ना ज्यादा पतला हो और ना ही गाढ़ा।
ऐसे करें स्क्रब इस्तेमाल
. सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोकर साफ कर लें।
. इसके बाद चेहरे पर पेस्ट लगाकर 3-5 मिनट स्क्रब करें।
. इसके बाद चेहरा पानी से धो लें।
. गीले चेहरे पर ही थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे स्किन पर नमी लॉक हो जाएगी।
. अगर आपको सादे पानी से चेहरा धोने पर स्किन से दूध की स्मेल आए तो फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
. आप इसे स्क्रब को गर्दन, हाथों-पैरों पर भी लगा सकते हैं।
ब्रेड स्क्रब लगाने के फायदे
. इससे डेड स्किन सेल्स साफ होगी। स्किन पोर्स गहराई से साफ होने से एक्स्ट्रा ऑयली रिमूव होगा।
. इससे सनटैन से झुलसी स्किन रिपेयर होगी।
. चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पिंपल्स, काले घेरे आदि दूर होंगे।
. स्किन टोन में निखार आएगा।
. ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, ऑयल फ्री व खिला-खिला नजर आएगा।
pc: freepik