नारी डेस्क: स्टाइल के मामले में करीना कपूर किसी को अपने से आगे नहीं आने देती। वह जानती है कि अपने फैशनेबल अंदाज से किस तरह पार्टी की शान बनना है। न्यू ईयर पार्टी में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, बेबो ने बेहद क्लासी मैटेलिक गोल्डन ड्रेस के साथ नए साल की शुरुआत की। वह इस गोल्डन गर्ल लुक में बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही थी। मैटेलिक आउटफिट्स सही तरीके से कैरी किए जाएं तो ये आपको भी करीना की तरह एक दमदार और आकर्षक लुक दे सकते हैं। चलिए जानते हैं मैटेलिक ड्रेसेस को सही तरीके से मैनेज और स्टाइल कर आप कैसे पार्टी की शान बन सकते हैं।
सिंपल और एलिगेंट रखें लुक
मैटेलिक ड्रेसेस अपने आप में बहुत चमकदार और ध्यान खींचने वाली होती हैं। इसलिए ड्रेस को ही लुक का फोकस बनाए रखें। मैटेलिक आउटफिट के साथ हल्की और मिनिमल ज्वेलरी चुनें। स्टेटमेंट ईयररिंग्स या एक सिंगल चोकर नेकलेस काफी होगा। करीना की बात करें तो उन्हांने डायमंड नेकलेस, एमरल्ड पेंडेंट कमाल और मैचिंग ईयररिंग्स से अपने लुक को इनहैंस किया।
न्यूट्रल मेकअप करें
मैटेलिक ड्रेस के साथ न्यूट्रल और सटल मेकअप करें ताकि लुक बैलेंस्ड लगे। स्मोकी आई मेकअप या विंग्ड आईलाइनर मेटैलिक ड्रेस के साथ अच्छा लगता है, करीना भी इस पर ही भरोसा करती है। न्यूड, ब्राउन, या हल्का पिंक लिपस्टिक मैटेलिक ड्रेस के साथ परफेक्ट लगता है।
सही फुटवियर चुनें
मैटेलिक या न्यूड हील्स इस तरह की ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। गोल्डन या सिल्वर स्टिलेटोस परफेक्ट चॉइस हैं। अगर आप कंफर्टेबल और कैजुअल लुक चाहती हैं, तो मैटेलिक ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स भी ट्राय कर सकती हैं। करीना की रेड हील्स भी ओवरऑल लुक के साथ खूब जची।
हेयरस्टाइल का ध्यान रखें
मैटेलिक ड्रेसेस के साथ स्लीक बन या हाई पोनीटेल बेहतरीन लगती है। ये लुक को और भी ज्यादा शार्प बनाते हैं। अगर आप ओपन हेयर चाहती हैं तो सॉफ्ट कर्ल्स या वेव्स ट्राय करें।
सही बैग चुनें
मैटेलिक ड्रेस के साथ एक मिनिमल क्लच या स्लिंग बैग ले सकती हैं। यह लुक को बैलेंस्ड और क्लासी बनाएगा। बैग के लिए न्यूट्रल या मेटैलिक शेड्स ही चुनें ताकि वह आपकी ड्रेस के साथ मेल खाए। करीना के ब्लैक क्लच पर शाइनी गोल्डन मोटिफ्स लटके हैं, जो ड्रेस के कलर कॉम्बो से परफेक्टली मैच कर रहे हैं।
अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखें
मैटेलिक फैब्रिक बहुत ही आकर्षक होता है, इसलिए अपनी बॉडी टाइप के अनुसार सही फिटिंग वाली ड्रेस चुनें। अगर आप स्लिम हैं, तो बॉडीकॉन ड्रेस ट्राय करें। वहीं, अगर कर्वी हैं, तो ए-लाइन या फ्लोई सिलुएट वाली ड्रेस चुनें।