22 DECSUNDAY2024 9:52:05 PM
Nari

सबसे lovable couple दीपिका-  रणवीर से सीखें  कैसे बनता है रिश्ता लंबा और सफल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Oct, 2021 05:45 PM
सबसे lovable couple दीपिका-  रणवीर से सीखें  कैसे बनता है रिश्ता लंबा और सफल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भले ही एक दूसरे से काफी अलग हों लेकिन उन दोनों के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है। मस्तमौला और जिंदादिल रणवीर शांत और  इमोशनल  दीपिका के साथ अपनी निजी जिंदगी को काफी अच्छे से बिता रहे हैं,  तभी तो उन्हे  इंडस्ट्री का सबसे लवेबल कपल्स माना जाता है। वह  अपनी स्पेशल बॉन्डिंग से कई कपल्स को इंस्पायर करते हैं।

PunjabKesari

हाल ही में वायरल हुई इन दोनों की चैट को आपको याद होगी, जब दीपिका ने एक वीडियो शेयर कर लिखा था- 'मैं पेशे से एक्टर हूं, लेकिन जिंदगी को लेकर मेरा नजरिया एक एथलीट जैसा है। ये बस मेरे दूसरे व्यक्तित्व में शुमार है। रणवीर ने तुरंत इस पर कमेंट करते हुए लिखा- 'मैं प्रोफेशन से हॉटी हूं, लेकिन जिंदगी को लेकर मेरा नजरिया काफी क्यूट है। ये बस मेरे दूसरे व्यक्तित्व में शुमार है। मैंने सही कर दिया।'

PunjabKesari

रणवीर सिंह के इस कमेंट पर दीपिका पादुकोण ने जवाब देते हुए लिखा, 'दुनिया का सबसे अच्छा पति। इन दोनो का प्यार देख कई लडकियों  रणवीर जैसे पति की इच्छा रखेंगी जो केयरिंग हाेने के साथ- साथ आपको खुश रखने में भी कोई कमी ना छोडे। हालांकि एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि इतने सालों बाद भी वह दोनों को अचछी तरह से नहीं जानते हैं , शायद सही वजह है कि ये दोनों  एक दूसरे से अब भी आकर्षित होते हैं।

PunjabKesari
दीपिका कई बार अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात कर चुकी है। उन्होंने एक  इंटरव्यू में कहा था कि-शादी काफी मजेदार होती है।  हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं कि हमें थोड़ा-बहुत जितना भी वक्त मिलता है, हम साथ वक्त बिताते हैं। दीपिका ने दोनों के बीच के अंतर का भी जिक्र करते हुए बताया था कि- मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूं।  वहीं, रणवीर सिंह रात को देर में सोते हैं। मैं काफी अनुशासन में रहती हूं,लेकिन उसका रूटीन काफी अलग है। हालांकि, इसके बावजूद हमें पता है कि एक साथ कैसे रहना है

PunjabKesari

Related News