22 NOVFRIDAY2024 12:27:37 PM
Nari

इंटीरियर को नया लुक देंगे Dining Table के ये खास डिजाइन्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 01 Jan, 2021 01:29 PM
इंटीरियर को नया लुक देंगे Dining Table के ये खास डिजाइन्स

घर की खूबसूरती फर्नीचर के साथ बढ़ती है। ऐसे में लोग घरों को बैड, अलमारी, सोफा व डाइनिंग टेबल से सजाते हैं। बात अगर खाने की करें तो पहले जमाने में लोग नीचे जमीन पर बैठकर खाना पसंद करते थे। मगर अब लाइफस्टाइल में बदलाव आने ने से लोगों ने डाइनिंग टेबल को रखना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इसपर बैठकर खाना खाने से जोड़ों में दर्द की शिकायत भी नहीं रहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए नया डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहे तो आज हम आपको कुछ डिजाइन दिखाते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप लाइट कलर पसंद करती है तो ग्रे कलर का डाइनिंग सेट अच्छा लगेगा।

PunjabKesari

सोफा का फील लेने के लिए इस तरह के लेटेस डिजाइन सुंदर लगेगा। 

PunjabKesari

अगर आप लकड़ी का डाइनिंग टेबल पसंद करते हैं तो यह सुंदर लगेगा। इसे आप अपनी किचन में भी रख सकती है। 

PunjabKesari

अगर आपकी ज्वाइंट फैमिली है तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

इस तरह की चेयर्स काफी कंफर्टेबल रहेगी।

PunjabKesari

घर को स्टाइलिश लुक देगा ऐसा डाइनिंग टेबल।

PunjabKesari

घर को कलरफुल लुक देने के लिए इस तरह का डिजाइन अच्छा रहेगा। 

PunjabKesari

इसे आप घर के इंटीरियर से भी मैचिंग लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर को शाही लुक देने के लिए ऐसा डिजाइन अच्छा रहेगा। 

PunjabKesari

मार्डन डिजाइन में कांच का डाइनिंग टेबल घर पर रख सकती है।

PunjabKesari

इससे घर की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी। 

PunjabKesari

Related News