![इंटीरियर को नया लुक देंगे Dining Table के ये खास डिजाइन्स](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_1image_13_26_044853503dinningtabledesign-ll.jpg)
घर की खूबसूरती फर्नीचर के साथ बढ़ती है। ऐसे में लोग घरों को बैड, अलमारी, सोफा व डाइनिंग टेबल से सजाते हैं। बात अगर खाने की करें तो पहले जमाने में लोग नीचे जमीन पर बैठकर खाना पसंद करते थे। मगर अब लाइफस्टाइल में बदलाव आने ने से लोगों ने डाइनिंग टेबल को रखना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इसपर बैठकर खाना खाने से जोड़ों में दर्द की शिकायत भी नहीं रहती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के लिए नया डाइनिंग टेबल लेने की सोच रहे तो आज हम आपको कुछ डिजाइन दिखाते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_12_484070175dinning-table-design1.jpg)
अगर आप लाइट कलर पसंद करती है तो ग्रे कलर का डाइनिंग सेट अच्छा लगेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_13_129657987dinning-table-design2.jpg)
सोफा का फील लेने के लिए इस तरह के लेटेस डिजाइन सुंदर लगेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_13_479898069dinning-table-design3.jpg)
अगर आप लकड़ी का डाइनिंग टेबल पसंद करते हैं तो यह सुंदर लगेगा। इसे आप अपनी किचन में भी रख सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_14_141274000dinning-table-design4.jpg)
अगर आपकी ज्वाइंट फैमिली है तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_14_402469997dinning-table-design5.jpg)
इस तरह की चेयर्स काफी कंफर्टेबल रहेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_15_101782503dinning-table-design7.jpg)
घर को स्टाइलिश लुक देगा ऐसा डाइनिंग टेबल।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_15_361588633dinning-table-design8.jpg)
घर को कलरफुल लुक देने के लिए इस तरह का डिजाइन अच्छा रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_16_037311966dinning-table-design9.jpg)
इसे आप घर के इंटीरियर से भी मैचिंग लगा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_16_311185329dinning-table-design10.jpg)
घर को शाही लुक देने के लिए ऐसा डिजाइन अच्छा रहेगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_17_144703430dinning-table-design11.jpg)
मार्डन डिजाइन में कांच का डाइनिंग टेबल घर पर रख सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_17_440267484dinning-table-design12.jpg)
इससे घर की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_18_109117490dinning-table-design13.jpg)