23 DECMONDAY2024 6:51:53 AM
Nari

17 साल की उम्र में 'सेक्रेड फेम' कुब्रा सैत के साथ हुआ था यौन शोषण

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Jun, 2022 06:27 PM
17 साल की उम्र में 'सेक्रेड फेम' कुब्रा सैत के साथ हुआ था यौन शोषण

सेक्रेड गेम्स के साथ मशहूर होने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में एक राज का खुलासा किया है। उनके साथ दो ढाई साल तक यौन उत्पीड़न हुआ था। कुब्रा ने बताया कि उनके अंकल मैरिड थे और उनका एक बच्चा भी था। दो ढाई साल तक वह कुब्रा का यौन उत्पीड़न करते रहे थे। कुब्रा ने यह किस्सा अपनी ओपन बुक में इस दर्दनाक किस्से को सभी भी के साथ शेयर किया है। इसके अलावा कुब्रा ने एक नामी वेबसाइट के साथ भी अपना दुख शेयर किया है। कुब्रा जब 17 साल की थी तो उनके परिवार के करीबी अंकल ने उनके हालातों का फायदा उठाते हुए उनका उत्पीड़न किया था। 

PunjabKesari

रेस्टोरेंट में हुई थी मुलाकात 

एक्ट्रेस ने बताया कि- 'जब उनके माता, भाई के साथ रेस्टोरेंट में गई थी तो उस दौरान उनकी मुलाकात होटल के मालिक से हुई थी, जो उनसे बहुत ही अच्छे से पेश आया था। उन्होंने हमें खाना खिलाया और हमारे फैमिली के बहुत ही करीब आ गया। हफ्ते में 1-2 बार वह हमें रेस्टोरेंट ले जाया करता था। कुब्रा ने बताया कि वह आर्थिक तंगी में भी उनकी बहुत ही मदद करता था। जिसके बाद उसने उनका यौन शोषन करना शुरु कर दिया। '

घर में आना कर दिया था शुरु 

कुब्रा ने बताया कि -'धीरे-धीरे उसने हमारे घर में आना शुरु कर दिया था। फिर एक दिन मेरी मां ने उनके पैसे लौटाने का फैसला किया तो मैं बहुत ही खुश थी। एकदिन हम सभी कार में बैठे थे। उस आदमी ने पिछली कार की सीट पर अपना हाथ किया  और मेरी ड्रेस में जाल दिया और मेरी जांघ सहलाने लगा। मैं हक्की बक्की रह गई। वह हमारे घर में आने लग गए। मेरी मां उनके लिए खाना बनाया करती थी और उनके साथ हंसती थी। मेरी मां के सामने ही वह मेरी गाल पर किस करते थे और कहा करते थे ओ माई कुब्राती तुम मेरी फेवरेट हो, उस समय मैं डरती थी। मगर चुप रहा करती थी।'   

PunjabKesari

कुब्रा को दी थी धमकी 

कुब्री ने आगे बताया कि - 'उनके अंकल उन्हें धमकी देते थे कि अगर उन्होंने अपने परिवार को इसके बारे में बताया तो वह टूट जाएंगे। उन्होंने उनकी बात मान ली थी और किसी को कभी भी कुछ नहीं बताया था।'  

kubbra sait is physically abused by her uncle when she was 17 actress said  he exploit me and kept me silent - Kubbra Sait: 17 साल की उम्र में इस  एक्ट्रेस के
आपको बता दें कि कुब्रा सैत ने एक किताब लिखी है। जिसका नाम 'लाइफ इस नॉट ए फेयरीटेल' है। इसी किताब में उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। 


 

Related News