22 NOVFRIDAY2024 4:12:37 AM
Nari

साउथ एक्ट्रेस सामंथा की ग्लोइंग स्किन का राज है सिर्फ 9 मिनट का यह नुस्खा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Jan, 2021 12:51 PM
साउथ एक्ट्रेस सामंथा की ग्लोइंग स्किन का राज है सिर्फ 9 मिनट का यह नुस्खा

बॉलीवुड के साथ साउंथ की एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती से जानी जाती है। बात अगर मशहूर अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी की करें तो वे अपनी दमदार एक्टिंग के साथ खूबसूरती से भी फैंस को दिवाना बनाने का काम करती है। इनकी सुंदर व ग्लोइंग स्किन का राज कोई ब्यूटी प्रॉडक्ट नहीं बल्कि 9 मिनट का एक नुस्खा है। तो चलिए जानते हैं इनका ब्यूटी सीक्रेट...

 

असल में, साउंथ का मौसम बहुत ही गर्म होता है। ऐसे में अधिक गर्मी के कारण ज्यादा पसीना आने, स्किन पोर्स बंद होना, रूखी व बेजान त्वचा की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्हें अपनी स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ऐसे में साउंथ एक्ट्रेस सामंथा सिर्फ 9 मिनट का उपाय करके अपने चेहरे पर ग्लो लाने काम करती है। 

स्टीमिंग है सामंथा का ब्यूटी सीक्रेट 

एक्ट्रेस अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए स्टीमिंग का सहारा लेती है। उनका कहना है कि इससे स्किन पोर्स खुलते हैं। ऐसे में इसमें जमा गंदगी, एक्सट्रा ऑयल साफ होने में मदद मिलती है। त्वचा की गहराई से सफाई होने के साथ स्किन खुलकर सांस ले पाती है। साथ ही स्किन के कई हानिकारक टॉक्सिन्स और गैर जरूरी ऑयल बाहर निकलने में मदद मिलती है। ऐसे में उनकी स्किन हैल्दी, सुंदर व जवां नजर आती है। 

PunjabKesari

स्टीमिंग के बाद टोनर लगाना जरूरी

मगर इसके लिए जरूरी नहीं है कि हर समय स्किन पोर्स खुले रहें। असल में, ऐसा होने से स्किन ढीली पड़ सकती है। इसके कारण चेहरे पर असमय झुर्रियोें, झाइयों की समस्या हो सकती है। ऐसे में स्टीमिंग के बाद इन पोर्स को कम करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें। साथ ही इनमें गंदगी जमा ना रहें इसके लिए नियमित रूप से पोर्स की सफाई करें। 

तो चलिए जानते हैं सामंथा अक्किवेक का इंस्टेंट ग्लो पाने का तरीका...

- स्टीमिंग करने के लिए एक बाउल में गर्म पानी भरें। 
- चेहरे को पानी के बाउल से थोड़ा ऊपर रखें। 
- फिर कपड़े या तौलिए से चेहरे को चारों तरफ से ढक दें। 
- गहरी सांस लेते हुए 9 मिनट तक इसी अवस्था में रहिए। 
- अगर आपको चेहरे पर ज्यादा भांप महसूस हो तो इसे साफ करें। 
- उसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज लगाएं। इसके लिए आप कोई क्रीम या नारियल, बादाम व जैतून का तेल इस्तेमाल कर सकती है।
 आप चाहे तो किसी भी तेल में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर भी लगा सकती है। 

PunjabKesari

स्टीमिंग करने के फायदे...

- इससे स्किन पोर्स खुलते हैं। ऐसे में त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद मिलती है। 
- डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आती है। 
- स्किन की गहराई से सफाई होने के साथ पोषण मिलता है। 
- स्टीमिंग से स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल साफ होकर रूखापन दिलाने में मदद मिलती है। 
- हाइड्रेशन से परेशान महिलाओं स्टीमिंग जरूर करनी चाहिए। इससे स्किन को पोषण मिलने के साथ चेहरा साफ और जवां नजर आता है। 

ड्राई स्किन वालों के लिए भी फायदेमंद

स्टीमिंग करने से त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है। ऐसे में ड्राई स्किन वाली महिलाओं के मन में स्टीमिंग को लेकर कुछ सवाल रहते हैं। मगर असल में, रूखी त्वचा जल्दी ही बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में उनके स्किन पोर्स बंद होने लगते हैं। इससे बचने व निखार वापिस पाने के लिए स्टीमिंग करना बेस्ट ऑप्शन है। बस इन लोगों को स्टीम देने के बाद स्किन को अच्छे से मॉश्चारइज करने की जरूरत होती है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। स्किन गहराई से साफ होकर निखरी, सुंदर व जवां नजर आती है। 

ब्यूटी से जु़ड़ी अधिक जानकारी के लिए नारी पेज से जुड़े रहिए। 


 

Related News