22 DECSUNDAY2024 4:07:51 PM
Nari

'काश आपके साथ कुछ समय और...'Parents के निधन से टूटे Kiku Sharda, पोस्ट शेयर कर जताया दुख

  • Edited By palak,
  • Updated: 24 Sep, 2023 06:14 PM
'काश आपके साथ कुछ समय और...'Parents के निधन से टूटे Kiku Sharda, पोस्ट शेयर कर जताया दुख

'द कपिल शर्मा' शो के जरिए फैंस को अपनी कॉमेडी से खुश करने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा के लिए पिछला कुछ समय काफी कठिन रहा है। कॉमेडियन की जिंदगी में दुखों के बादल छा गए हैं। इस दौरान वह अपनी जिंदगी के काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयान किया है। उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स का निधन हो गया है माता-पिता की तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 

'मां आपकी बहुत याद आती है'

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कीकू ने माता-पिता की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि - 'पिछले दो महीनों के अंदर मैंने इन्हें खो दिया है। मां आपकी बहुत याद आती है आपके बिना लाइफ के बारे में सोचा नहीं था मेरे टीवी शो के मुझे फीडबैक कौन देगा। मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां पर गलत जा रहा हूं और कहां सही मेरी हर कामायाबी पर खुश कौन होगा और मेरी नाकामी पर दुखी कौन होगा मेरे हर सेट बैक पर दुखी कौन होगा, केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा के आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से बहुत कुछ कहना था आप से , बहुत कुछ पूछना था आप से ये सब अब किससे।मेरे हर सेट बैक पर दुखी कौन होगा, केबीसी का एपिसोड देख कर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा के आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया मुझे और बहुत कुछ सुनना था आप से बहुत कुछ कहना था आप से, बहुत कुछ पूछना था आप से ये सब अब किससे । पापा आपको हमेशा इतना स्ट्रांग देखा इतना कॉन्फिडेंट देखा लाइफ को पूरी तरह एंजॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों, पोते-पोतियों के लिए बहुत सारी योजनाएं थी परिवार आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था जीवन के कठिन दौर में भी आपने उसके पॉजिटिव पक्ष देखे। आपसे मैंने बहुत कुछ सीखा मगर बहुत कुछ और भी सीखना था आपसे।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

'कुछ देर और रुक जाते' 

इस सारी इमोशनल पोस्ट के नीचे कॉमेडियन नेलिखा कि - 'आप दोनों ने जाने में बहुत ही जल्दबाजी कर दी थोड़ा रुक जाते कुछ बातें बाकी थी आपने एक-दूसरे से हमेशा एक साथ रहने का वादा किया था और आप एक-दूसरे के साथ हैं आपकी याद आती है मां और पा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

 

फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं कीकू 

वहीं अगर बात कॉमेडियन के वर्कफ्रंट की करें तो द कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस शो में उन्होंने पलक, बच्चा जैसे किरदारों का रोल निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

Related News