अगर आपके घर पर भी छोटे बच्चे हैं तो आप उनके लिए Canapes बना सकते हैं। सब्जियों व मेयो से तैयार ये Canapes आपके बच्चों को खूब पसंद आएंगे। साथ ही इसमें मौजूद सब्जियां आपके बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखेंगे। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...
सामग्री
8-10- कैनपेस
उबला और कद्दूकस किया हुआ आलू- 1 कप
लाल शिमला मिर्च- 1/4 कप (कटी हुई)
पीली शिमला मिर्च- 1/4 कप (कटी हुई)
हरी शिमला मिर्च- 1/4 कप (कटी हुई)
चेरी टमाटर- 5-6
हरे जैतून- 4-5
पिज्जा मिक्स- 1 बड़ा चम्मच
सेव- 1 बड़ा चम्मच
सैंडविच मेयो- 2 बड़े चम्मच
विधि
. पैन में तेल गर्म करें।
. अब इसमें आलू, लाल, पीली और हरी शिमला मिर्च 1 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं।
. इसमें पिज्जा मिक्स मिलाकर ठंडा करें।
. अब सभी कैनपेस में सब्जियों का मिश्रण थोड़ा-थोड़ा भरें।
. ऊपर से चेरी टमाटर, जैतून, सेव, मेयो से गार्निश करके सर्व करें।
Del Monte