नारी डेस्क: बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन कियारा आडवाणी का हर लुक फैंस को पसंद आता है। उनकी हाइट गूगल पर 5.2–5.3 फीट बताई जाती है, लेकिन उनकी स्टाइलिंग और आउटफिट्स की वजह से वह अक्सर 5.8 फीट जैसी लंबी दिखती हैं। अगर आप भी कम हाइट हैं और लंबा दिखना चाहती हैं तो कियारा के ये स्टाइल टिप्स अपनाकर फायदा उठा सकती हैं।
हाई-वेस्ट आउटफिट्स से लुक में टॉल इफेक्ट
कियारा अक्सर हाई-वेस्ट पैंट, स्कर्ट या शॉर्ट्स पहनती हैं। हाई-वेस्ट कपड़े कमर को ऊपर दिखाते हैं, जिससे पैर लंबे नजर आते हैं। इसके साथ फिटेड या क्रॉप टॉप पहनने से बॉडी प्रपोर्शन बैलेंस्ड लगता है और लंबाई बढ़ती है।

मोनोक्रोम लुक अपनाएं
मोनोक्रोम लुक यानी ऊपर से नीचे तक एक ही कलर के आउटफिट पहनना। इससे आंखों को ब्रेक नहीं मिलता और सिलुएट लंबा दिखता है। यह लुक स्टाइलिश, क्लासी और एलिगेंट भी लगता है।
नेकलाइन का जादू
कपड़ों की नेकलाइन भी लंबा दिखाने में मदद करती है। वी-नेक और डीप नेकलाइन बॉडी को स्लिम और लंबा दिखाती हैं। कियारा अक्सर सूट, ब्लाउज या ड्रेस में वी-नेक चुनती हैं। वन-पीस आउटफिट में डीप नेकलाइन पहनना सबसे अच्छा तरीका है लंबा दिखने का।

फुटवियर का सही चुनाव
कियारा अपने फुटवियर पर भी खास ध्यान देती हैं। वह अक्सर हाई हील्स पहनती हैं और उनका कलर आउटफिट के साथ मैच करता है। उदाहरण के लिए, रेड ड्रेस के साथ रेड हील्स या ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स। अगर मैचिंग हील्स नहीं हैं तो न्यूड हील्स पहनती हैं, जिससे पैर लंबा दिखता है।
ऐसे कपड़े न पहनें जो हाइट कम दिखाएं
कम हाइट वाली महिलाओं को कुछ आउटफिट्स से बचना चाहिए। लो-वेस्ट बॉटम्स, क्योंकि ये पैरों को छोटा दिखाते हैं। हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाली ड्रेस, जिससे चौड़ाई बढ़ती है। बहुत ज्यादा लेयर्ड कपड़े, जो हाइट कम दिखाते हैं। अलग-अलग रंगों के कपड़े, क्योंकि ये बॉडी को छोटे हिस्सों में तोड़ते हैं।

कियारा आडवाणी की तरह लंबा दिखने के लिए सही आउटफिट्स और फुटवियर का चुनाव करना बेहद जरूरी है। हाई-वेस्ट, मोनोक्रोम लुक, वी-नेकलाइन और मैचिंग हील्स अपनाकर कम हाइट वाली महिलाएं भी अपनी स्टाइल में टॉल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।