22 DECSUNDAY2024 4:56:44 PM
Nari

कियारा आडवाणी ने अनोखे अंदाज में मां को दिया Mother's Day का सरप्राइज गिफ्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 May, 2020 05:53 PM
कियारा आडवाणी ने अनोखे अंदाज में मां को दिया Mother's Day का सरप्राइज गिफ्ट

वैसे तो हर दिन ही मां का होता है लेकिन मदर्स डे पर बच्चे अपनी मॉम को सरप्राइज देने का कोई मौका नही छोड़ते। बात अगर बॉलीवुड स्टार्स की करें तो हर स्टार ने अपनी मॉम को कुछ न कुछ सरप्राइज़ जरूर दिया।

PunjabKesari

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारां कियारा आडवाणी ने भी अपनी मॉम के साथ मदर्स डे मनाया और उनको अनोखे अंदाज में सरप्राइज भी दिया। मदर्स डे पर किआरा आडवाणी ने मॉम के लिए पैनकेक बनाकर उन्हे सरप्राइज दिया। किआरा ने इसकी फोटोज भी अपलोड की है। 

किआरा ने अपनी मॉम के साथ एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने और उनकी मॉम ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए। हालांकि ये वीडियो खास तौर पर मदर्स डे के लिए एक कॉस्मेटिक ब्रांड की ओर से शूट किया गया था। जिसे किआरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

 


बात अगर उनकी फिल्मों की करें तो उन्होंने काफी फिल्मों में अच्छा काम किया है और अब वो आने वाले समय में बहुत सी फिल्मों में नजर आने वाली है जिसमें भूल भूलैया 2 भी शामिल है।

Related News