25 APRTHURSDAY2024 6:01:55 PM
Nari

गर्मियों में खुद को रखना है कूल तो बनाएं टेस्टी और हेल्दी Curd Rice,जानिए आसान रेसिपी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 09 Mar, 2023 01:33 PM
गर्मियों में खुद को रखना है कूल तो बनाएं टेस्टी और हेल्दी Curd Rice,जानिए आसान रेसिपी

गर्मियों ने दस्तक दे दी है और ऐसे में जरुरत में अपने डाइट का खास ख्याल रखने की।  इस मौसम में ज्यादा तली-भुनी डाइट लेने से पेट खराब हो सकता है। अपने दिमाग और शरीर को कूल रखने के लिए समर ड्रिंक्स के साथ खाने में भी ऐसी चीजे लेनी चाहिए, जिनसे शरीर को ठंडक मिले। इसे लिए कर्ड राइस परफ्केट है। आपको बता दें कर्ड राइस एक साउथ इंडियन डिश है, जो की बिल्कुल भी हैवी नहीं है और साथ ही ये पेट को ठंडा ङी रखती है। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी...

PunjabKesari

सामग्री

उबले चावल- 2 कटोरी
दही- 1 कप
चने की दाल- 1 बड़ी चम्मच
उड़द दाल- 1 बड़ी चम्मच
राई- 1 छोटी चम्मच
हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)- 1
अदरक- 1 चम्मच
सूखी लाल मिर्च- 2
नमक स्वादानुसार
तेल- जरुरत के हिसाब से 

PunjabKesari

रेसिपी

1. मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रखें।
2. तेल के गर्म होते ही राई और सूखी लाल मिर्च डालकर भूनें।
3. राई के चटकते ही उसमें हरी मिर्च, चने की दाल और उड़द दाल डालें। अच्छी तरह से चलाते हुए भूनें।
4. दाल के हल्का सुनहरा होते ही अदरक डालें और फिर चावल डाल दें।
5. नमक डालकर चावल को अच्छी तरह से मिक्स करें। 2-3 मिनट तक भूनें।
6. आपकी कर्ड राइस तैयार है। इसे लंच या डिनर में कभी भी खा लें।

Related News