लॉकडाउन 5.0 का अनलॉक 0.1 (Unlock 1.0) शुरू हो चुका है, जिसमें जनता को कुछ छूट दी जाएगी। साथ ही इस दुकानों को भी धीरे-धीरे खोलने की इजाजत दी जाएगी। इसमें एक ब्यूटी पार्लर और सैलून भी शामिल है। मगर, कोरोना वायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए ब्यूटी पार्लर और सैलून में जाते समय कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है।
चलिए आपको बताते हैं कि ब्यूटी पार्लर या सैलून जाते समय आपको किन बातोंं का ध्यान रखना जरूरी है।
हर चीज को टच ना करें
पार्लर में हर चीज को सोच-समझकर छुएं। पार्लर के दरवाजे, वर्कस्टेशन, रिसेप्शन एरिया, इलेक्ट्रिक स्विच, चेयर, सर्विस ट्रॉलियां, वॉशबेसिन और टैप, प्रोडक्ट्स और टूल्स और क्रेडिट कार्ड मशीन को छूनें से बचें।
ग्लव्स पहनें
मास्क के अलावा हाथों में ग्लव्स पहन कर पार्लर जाएं। इससे आप वायरस के सीधे संपर्क में आने से बचे रहेंगे।
साथ रखें ये जरूरी चीजें
टिशू बॉक्स, एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स, सैनिटाइजर, टीएन 8 आदि हमेशा पास रखें। कोशिश करें कि एक छोटा तौलिया अपने साथ रखें, ताकि सैलून में आपको उनके तौलिए का यूज न करना पड़े।
ज्यादा सामान न ले जाएं
मोबाइल या बहुत बड़ा पर्स भी पार्लर के अंदर ना ले जाएं। जितना हो सके कम से कम सामान ले जाएं।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
किसी भी पार्लर में जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। कोशिश करें कि कम भीड़ होने पर ही वहां जाएं।
पार्लर में हो ये सुविधाएं...
-जहां वेटिंग एरिया हो।
-छोटे और भीड़-भाड़ वाले पार्लर में बचें।
-दरवाजा खोलने के लिए हाथों का यूज न करना पड़े।
-आने-जाने वालों के तापमान की जांच होती हो।
-फुटवियर को कवर करने के लिए डिस्पोजेबल शावर-कैप दिए जाए।
-जहां कुछ-कुछ देर में सैनिटाइजेशन हो रहा हो।
-ब्यूटीशियन सफाई का ध्यान रखते हुए सेवा दे रहे हो।
-जहां उपकरणों व सेवाओं को प्रदान करते समय साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा हो।
आप जितना कम घर के बाहर रहेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे इसलिए अगर आप सैलून जारही है, तो एक बार में ही सारे काम करवा लें। बार-बार बाहर जाने से बचें।