वास्तु अनुसार, घर की दिशा व सामान भी हम पर गहरा असर डालते हैं। वहीं घर के ड्राइंग रूम में परिवार व मेहमान एक साथ आकर बैठते व बात करते हैं। ऐसे में यहां सही दिशा पर सोफा लगाना जरूर माना जाता है। वास्तु अनुसार, गलत दिशा में लगा सोफा घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करता है। इसके अलावा इससे मेहमानों के साथ मतभेद होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में ड्राइंग रूम में सोफा लगाने की सही दिशा के बारे में बताते हैं...
अगर पश्चिम दिशा में हो मुख्य द्वार
अगर आपके घर का मुख्य द्वार का दरवाजा पश्चिम दिशा में है तो सोफा को ड्राइंग रूम के नैऋत्य कोण में लगाएं। इसे इस दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
अगर उत्तर दिशा में हो मुख्य द्वार
जिन लोगों के मुख्य द्वार का दरवाजा उत्तर दिशा में होता हैं उन्हें ड्राइंग रूम के नैऋत्य दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा लगाना चाहिए। वास्तु अनुसार, इस दिशा को शुभ माना जाता है।
अगर पूर्व दिशा में हो घर
अगर आपका घर पूर्व दिशा में बना हुआ हैं तो सोफा ड्राइंग रूम के नैऋत्य दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही लगाएं। मान्यता है कि इससे मेहमानों के साथ रिश्ते में मजबूती आती है। इसके साथ ही इस दिशा में सोफा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है।
इस ओर बैठे परिवार के सदस्य
ड्राइंग रूम एक ऐसी जगह हैं जहां पूरा परिवार व मेहमान एक साथ बैठता है। वास्तु अनुसार, यहां पर बैठने पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सभी का चेहरा दरवाजे की तरफ आता हो। नहीं तो घर आए मेहमानों का आप पर हावी होने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा मेहमानों से किसी बात को लेकर झगड़ा या विवाद भी होने की संभावना रहती है।