05 DECTHURSDAY2024 11:42:05 AM
Nari

दिवाली में ढाई लाख की साड़ी पहनकर खूब चमकी कैटरीना, ब्लाउज पर अटकी लोगों की नजरें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Nov, 2024 05:14 PM
दिवाली में ढाई लाख की साड़ी पहनकर खूब चमकी कैटरीना, ब्लाउज पर अटकी लोगों की नजरें

नारी डेस्क:  बॉलीवुड की प्यारी जोड़ी, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इस दिवाली अपने जश्न की मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर  त्यौहार की खुशियां फैलाईं। स्टार जोड़ी पारंपरिक लुक में बेहद ही प्यारे लग रहे थे। भले ही इनकी शादी को अब काफी साल हो गए हैं, लेकिन आज भी यह न्यूली मैरिड कपल की तरह एक दूसरे में खोए नजर आते  हैं। 

PunjabKesari
 पेस्टल रंग के पारंपरिक साड़ी में चमकती कैटरीना ने एक आकर्षक दिवाली स्नैपशॉट पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पति विक्की के साथ दिखाई दे रही थीं। यह जोड़ा पूरी तरह से उत्सव की भावना में डूबा हुआ, बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था। कैटरीना ने अपने पोस्ट में "शुभ दीपावली," लिखा और साथ में एक दीया इमोजी भी लगाया,  जो त्योहार के मूड को पूरी तरह से दर्शाता है।

PunjabKesari
कैटरीना ने  मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से  फूशिया पिंक टिशू रेशम एम्ब्रायडरी साड़ी कैरी की थी, बताया जा रहा है कि इस साड़ी की कीमत  2,75,000 रुपये की है। जहां उनकी साड़ी पूरी प्लेन थी, तो इसके बॉर्डर पर सुनहरी लेस लगी है जिससे इसमें ग्रेस आ रहा है। उनके ब्लाउज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके स्ट्रैपलेस ब्लाउज पर अलग-अलग कलर की थ्रेड एम्ब्रायडरी देखने वाली थी। 

PunjabKesari

ब्लाउज के साथ कैटरीना ने साड़ी के पल्लू को नीचे से ड्रेप किया था, ताकी उसका पूरा लुक दिखे। अपने इस खूबसूरत से साड़ी लुक को कैटरीना ने एकदम मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने एक हाथ में कंगन पहना, तो ड्रॉप ईयररिंग्स और एक रिंग स्टाइल की। वहीं विक्की की बात करें तो उन्होंने काले रंग की शिमरी शेरवानी में अपे लुक को पूरा किया, इस दौरान वह काफी शानदार और स्टाइलिश लग रहे थे। 

PunjabKesari
अब  बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ी एक साथ अपनी तस्वीरें शेयर करे और लोग कमेंट ना करें ऐसा तो हो नहीं सकता। कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वह इनके पोस्ट का बेसर्बी से इंतलार करते हैं। 
 

Related News