22 DECSUNDAY2024 10:39:36 PM
Nari

Thali Decoration: घर पर इन आसान तरीकों से सजाएं करवाचौथ की थाली

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Oct, 2023 03:58 PM
Thali Decoration: घर पर इन आसान तरीकों से सजाएं करवाचौथ की थाली

करवाचौथ की थाली का भी बहुत ही महत्व होता है। इसमें छलनी, मिट्टी का करवा, मिट्टी का ढक्कन, दीपक, फल, फूल, सिंदूर, मेवे, तांबे या स्टील का लोटा रखना जरुरी होता है। इसके अलावा करवाचौथ वाले दिन सबकी नजर पूजा वाली थाली पर होती है। ऐसे में महिलाएं यही चाहती हैं कि उनके द्वारा ली गई थाली बाकी सबसे अलग दिखे। आज आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपनी थाली को सजा सकते हैं।

मोतियों और बीच में इस तरह के फूल बनाकर आप अपनी थाली सजा सकती हैं।

PunjabKesari

गुलाब के छोटे-छोटे लाल फूल और इस तरह की डेकोरेशन के साथ आप थाली सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

थाली के बाहर इस तरह की लड़ियां और बीच में रंग-बिरंगे रेडिमेड फ्लॉवर लगाकर थाली को आप सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा कुछ  हैवी डेकोरेशन नहीं करना चाहती तो सिंपल गोटा पट्टी के साथ भी थाली सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

बीच में सिंपल स्टोन लगाकर थाली को अलग लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

लाल-हरे मोतियों की डेकोरेशन आप थाली में कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मोटी वाली लेस के साथ आप इस तरह थाली को एक अलग लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

गोल्डन और व्हाइट मोतियों से सजी थाली आप करवाचौथ पर तैयार कर सकती हैं। 

PunjabKesari

लाल गोटा, बीच में किनारी और लटकन लगाकर थाली को आप सजा सकती हैं।

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेट की हुई थाली आप करवाचौथ में इस्तेमाल कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News