23 DECMONDAY2024 1:35:00 PM
Nari

कपड़ों की लेस से लेकर लटकन तक, ऐसे सजाएं करवा चौथ की छलनी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Oct, 2021 05:05 PM
कपड़ों की लेस से लेकर लटकन तक, ऐसे सजाएं करवा चौथ की छलनी

करवा चौथ में छलनी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। शाम को, विवाहित महिलाएं छलनी से चांद और फिर अपने पति का चेहरा देखकर व्रत करती हैं। मान्यता है छलनी से पति का चेहरा देखने के साथ ही सभी नकारात्मक भावनाएं भी छन जाती हैं। ऐसे में छलनी की सजावट करना भी बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

महिलाएं अपनी करवा थाली के साथ छलनी को भी खास तरीके से सजाती हैं। हालांकि आजकल मार्केट में भी सजी-सजाई थाली व छलनी मिल जाती हैं लेकिन आप घर पर भी इसकी सजावट कर सकती हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा आपको ज्यादा कुछ नहीं बस मोती, गोटापट्टी, लेस, लटकन, ग्लू जैसी डैकोरेटिव चीजों की जरूरत होगी।

PunjabKesari

चलिए यहां हम आपको डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप भी अपनी करवा चौथ छलनी को सबसे अलग और खास बना सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News