08 FEBSATURDAY2025 5:58:04 PM
Nari

सनसेट्स एंड मी... करिश्मा कपूर ने इन शानदार बीच फोटो से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Feb, 2025 08:24 PM
सनसेट्स एंड मी... करिश्मा कपूर ने इन शानदार बीच फोटो से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

नारी डेस्क: करिश्मा कपूर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहना पसंद करती हैं। एक और प्यारी पोस्ट के साथ उन्हें खुश करते हुए, दिवा ने अपने आधिकारिक आईजी पर बीच पर अपनी हालिया यात्रा की कई तस्वीरें साझा कीं। इस तस्वीर में  करिश्मा कपूर को डीप वी नेकलाइन वाली फ्लोरल ड्रेस में पोज देते हुए देखा जा सकता है। लाइट मेकअप और हाई बन के साथ लुक को पूरा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सनसेट्स एंड मी"।

PunjabKesari
इससे पहले, करिश्मा कपूर ने अपने "नो फिल्टर डेज" को मनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था। स्टनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक क्लोज-अप तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी परफेक्ट स्किन दिखाई दे रही थी। जहां सूरज की किरणों ने उनके चेहरे पर अतिरिक्त चमक प्रदान की, वहीं उनके बालों के माध्यम से बह रही हवा ने आकर्षण को और बढ़ा दिया। करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा, "नो फिल्टर डेज।" 

PunjabKesari
करिश्मा कपूर की लाइनअप की बात करें तो वह अगली बार बहुप्रतीक्षित सीरीज "ब्राउन" में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह शो एक जासूस और शराबी की कहानी सुनाएगा, जो एक अच्छे परिवार की एक युवती की हत्या की जांच कर रहा है। अभिनय देव द्वारा निर्देशित "ब्राउन" में सूर्या शर्मा, हेलेन, सोनी राजदान, मेघना मलिक, जिशु सेनगुप्ता, केके भी होंगे। 

Related News