23 DECMONDAY2024 12:18:26 PM
Nari

Sonography की तस्वीर शेयर कर करीना ने लिखा-Coming Soon, जानें क्या खास लेकर आ रही एक्ट्रेस

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Jul, 2021 03:55 PM
Sonography की तस्वीर शेयर कर करीना ने लिखा-Coming Soon, जानें क्या खास लेकर आ रही एक्ट्रेस

बेबो यानि एक्ट्रेस करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देख फैंस दंग रह गए। यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि अब करीना जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। दरअसल, करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अल्ट्रासाउंड की काॅपी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं इस पोस्ट के पीछे की सच्चाई...

अल्ट्रासाउंड की काॅपी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ रोमांचक काम कर रहे हैं, लेकिन यह वह नहीं है जो आप सोच रहे हैं। भई, करीना ने बिल्कुल सही कहा है। ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि आप सोच रहे हैं। करीना इस पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभवों पर लिखी किताब के बारे में बताना चाहती हैं। जो कि उनकी अगली पोस्ट में साफ हो रहा है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

करीना ने अपनी दूसरी पोस्ट में एक वीडियो शेयर की है। जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी गर्भावस्था और मेरी गर्भावस्था बाइबिल लिखना, दोनों मेरी यात्रा रही है। ये अच्छे और बुरे दिन थे। कुछ दिनों में मैं काम पर जाने के लिए उतावली थी और कुछ दिन मैं बिस्तर से उठने के लिए संघर्ष कर रही थी। यह पुस्तक मेरी दोनों गर्भावस्थाओं के दौरान शारीरिक और भावनात्मक रूप से मैंने जो अनुभव किया है उसका एक व्यक्तिगत विवरण है।'

 

 

करीना आगे लिखती हैं, 'कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है। गर्भाधान से लेकर आज इसके जन्म तक। @juggernaut.in और अद्भुत @chikisarkar द्वारा प्रकाशित, मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी प्रेग्नेंसी बाइबिल को FOGSI, भारत के स्त्री रोग विशेषज्ञों और प्रसूति रोग विशेषज्ञों के आधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है। साथ ही @rujuta.diwekar, डॉ. सोनाली गुप्ता और निमहंस की डॉ. प्रभा चंद्रा जैसी कई विशेषज्ञ मदद से यह मुमकिन हो सका है।' 

PunjabKesari

Related News