03 JANFRIDAY2025 8:01:03 AM
Nari

करीना ने Women's Day पर दिखाई छोटे बेटे की झलक, मां की बाहों में लिपटा दिखा लाडला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Mar, 2021 02:16 PM
करीना ने Women's Day पर दिखाई छोटे बेटे की झलक, मां की बाहों में लिपटा दिखा लाडला

बेबो यानि करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना और सैफ अली खान दूसरी बार भी बेटे के पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं। वहीं फैंस तैमूर के छोटे भाई की झलक देखने के लिए बेताब हैं। अब फैंस का यह इंतजार करीना ने खत्म कर दिया है। अंतर्रराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बेबो ने अपने छोटे लाडले की झलक फैंस के साथ शेयर की है। 

PunjabKesari

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें करीना अपने दूसरे बेटे के साथ नजर आ रही है। इसके साथ ही करीना ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कुछ भी नहीं जो एक महिला नहीं कर सकती। सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं।' 

दिखाई बेटे की पहली झलक 

खास होगी छोटे बेटे की इंट्रोडक्शन की तैयारी 

आपको बता दें कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि कोरोना महामारी के कारण करीना और सैफ अपने न्यूली बॉर्न बेेटे का खास ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ ही वे उसकी वर्चुअल इंट्रोडक्शन की तैयारी भी कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Related News