04 DECWEDNESDAY2024 8:38:05 PM
Nari

'बुड्ढी' कहने पर भड़की करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 May, 2022 01:17 PM
'बुड्ढी' कहने पर भड़की करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा

बॉलीवुड की फेमस गर्ल गैंग के बारे में भला कौन नहीं जानता। जब भी यह गर्ल गैंग किसी पार्टी में पहुंचती है तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक जाती है हम बात कर रहे है करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की। हाल में ही ये तीनों हसीनाएं सजधज कर करण जौहर की पार्टी में पहुंची थी। इस पार्टी की एक तस्वीर करीना और अमृता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी बस इसी तस्वीर को लेकर इतना बवाल हुआ। 

PunjabKesari

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करके बुड्ढी लिख दिया यही नहीं साथ में हंसने वाली इमोजी भी बनाई। बस इसी कमेंट को देख अमृता भड़क उठी। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट लिया और शेयर करते हुए लिखा, 'मैं कमेंट्स में ये अक्सर देखती रहती हैं। वैसे तो मैं कमेंट्स चेक नहीं करती हूं लेकिन अगर करती हूं तो ऐसे ही कमेंट टॉप पर आते हैं। तो इसका मतलब है कि बुड्ढी शब्द एक बेइज्जती है??? क्योंकि मेरे लिए तो ये बस एक शब्द है एक शब्द जिसका मतलब है ओल्ड?! हां हम बूढ़े हुए हैं… और समझदार भी…मगर तुम तो बेनाम, बेशक्ल और एजलेस हो? और ऐसे ही हैं तुम्हारे आसपास के लोग?!”।

PunjabKesari
अमृता यही पर शांत नहीं हुईं। उन्होंने उनके बढे हुए वजन को लेकर लगातार ट्रोल करने वाले लोगों की भी सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी। उन्होंने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मुझे मेरे वजन के बढ़ जाने के बाद लोगों की काफी नफरत झेलनी पड़ रही है। मुझे मेरा बढ़ा वजन पसंद है। मेरा वजन मेरी प्रॉब्लम कब से दूसरों की जिंदगी की प्रॉब्लम आपकी जिंदगी का इश्यू बन गया है। ओह हां जबसे सोशल मीडिया ने ये हक दिया है। लेकिन मैं आप लोगों की बिलकुल परवाह नहीं करती हूं।

PunjabKesari

अमृता की इस पोस्ट को करीना कपूर ने शेयर कर उन्हें स्पोर्ट किया और लिखा, 'मेरी प्यारी अमु, तुमने बहुत सही कहा'। साथ ही मलाइका ने भी बहन अमृता का पोस्ट शेयर किया है और लिखा, ‘तुमने आखिर कह दिया बहन… तुम जैसी हो अच्छी हो और किसी को फैट शेम किया जाना बेहद गलत बात है। इन दोनों के अलावा गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, अनन्या पांडे की मां भावना पांडे और मलाइका अरोड़ा भी अमृता अरोड़ा के स्पोर्ट में उतरीं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन स्टार्स ट्रोल होते रहते हैं कई स्टार्स इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते है जैसे कि अमृता ने दिया।

Related News