09 OCTWEDNESDAY2024 7:38:49 PM
Nari

Urfi Javed के फैशन की करीना कपूर भी हुई मुरीद, बोली- वह काफी गट्सी है मुझे पसंद है उसका कॉन्फिडेंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Mar, 2023 03:29 PM
Urfi Javed के फैशन की करीना कपूर भी हुई मुरीद, बोली- वह काफी गट्सी है मुझे पसंद है उसका कॉन्फिडेंस

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद को लेकर लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन उनके चर्चे दूर- दूर तक हैं। सोशल मीडिया पर ताे उनका कुछ ज्यादा ही बोल-बाला है, आए दिन लोगों को उनके लुक का इंतजार रहता है। हाल ही में उर्फी बेहद खुश हैं उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि एक जानी- मानी  एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ की है। अब इस वाक्य के बाद एक्ट्रेस के नए से नए लुक देखने को मिलेंगे। 

PunjabKesari
दरअसल हाल ही में कपूर खान ने ना सिर्फ उर्फी जावेद के फैशन की तारीफ की है, बल्कि उनका मजाक बनाने वालों की भी बोलती बंद कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा- "मैं उर्फी जितनी साहसी नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर और बेहद साहसी है"। करीना को लगता है कि उर्फी काफी गट्सी है और इसी कॉन्फिडेंस को वह काफी पसंद करती है।  

PunjabKesari
करीना का यह भी मानना है कि उर्फी असल मायने में फैशनीस्टा है। उन्होंने आगे कहा- "उर्फी अपने हिसाब से लुक्स कैरी करती है, लोग उन्हें देखना पसंद करते है। फैशन में अपने बोलने और एक्सप्रेस करने की आजादी मिलती है। मुझे लगता है कि उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस कमाल का है"। एक्ट्रेस यही नहीं रूकी उन्होंने उर्फी की तारीफ में आगे कहा- "वह अपनी बॉडी को शो करने में सहज महसूस करती है। मुझे सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस पसंद है। मैं खुद एक आत्मविश्वासी लड़की हूं । इसलिए मैं उनके आत्मविश्वास की दाद देती हूं। मुझे बस उसका आत्मविश्वास और उसके चलने का तरीका पसंद है"।

PunjabKesari

करीना की ये बातें सुनकर तो  उर्फी की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्हें तो विश्वास नहीं हो रहा है कि खुद करीना कपूर ने उनको प्रेज किया है। मॉडल ने  ट्विटर हैंडल पर बेबो को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा-  ‘क्या करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती है। वाह, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है। ‘इसके बाद उन्होंने  इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा, ‘मुझे चार पांच दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए, जब क्वीन ही मुझे पसंद करती हैं तो किसी और की राय मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती है।’ 

Related News