23 DECMONDAY2024 4:13:14 AM
Nari

करण जौहर से जबरदस्ती पैसे वसूलना चाहती थी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग, गिरफ्तार हुए सिद्धेश कांबले ने किया खुलासा

  • Edited By palak,
  • Updated: 19 Jun, 2022 01:55 PM
करण जौहर से जबरदस्ती पैसे वसूलना चाहती थी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग, गिरफ्तार हुए सिद्धेश कांबले ने किया खुलासा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से एक सदस्य सिद्धेश कांबले ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनकी लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करन जौहर का नाम भी शामिल था। करण जौहर से गिरोह जबरदस्ती पैसे वसूलना चाहता था। शनिवार को पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी, जबकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि- 'अभी इन दावों की कोई खास पुष्टि नहीं की गई है।'  कांबले, संतोष जाधव का बहुत ही करीबी पार्टनर है, जो सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में एक संदिग्ध शूटर था और  हत्या की साजिश से भी बहुत ही अच्छे से वाकिफ था। 

PunjabKesari

करण से चाहते थे 5 करोड़  की वसूली 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि - 'गैंग ने कथित तौर पर निर्माता करण जौहर को धमकी देकर उनसे 5 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी।' कांबले के बयान के मुताबिक, कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार के भाई विक्रम बरार ने उनसे इंस्टाग्राम और सिग्नल एप पर इन योजनाओं की चर्चा की थी। इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि-'मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक महिला और सिख समुदाय की एक पवित्र पुस्तक को कथित रुप से अपवित्र करने वाले एक डॉक्टर भी गैंग के निशाने पर था।' 

PunjabKesari

कई और बॉलीवुड सेलेब्स को धमकी की प्लानिंग 

अधिकारी ने इस बात का दावा करते हुए कहा कि- 'मई में मूसेवाला की हत्या के बाद, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग इस सनसनी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था। गैंग और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को धमकी देने का फैसला कर रहा था।' उन्होंने बताया कि - 'जबरन पैसे वसूलने के लिए सलमान खान को धमकी देने की साजिश भी विक्रेम बरार की प्लानिंग का ही हिस्सा थी।' 

सिद्धेश कांबले ने किया खुलासा

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धेश कांबले पुण में पहले से दर्ज एक मामले के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस की हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, पंजाब पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमों ने कांबले से सिद्धू मुसेवाला हत्या और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान व उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के बारे में भी पूछताछ की है।  

Related News