09 JANTHURSDAY2025 5:15:07 AM
Nari

करण जौहर ने स्मृति ईरानी से कहा- ‘लग जा गले’, मिला ऐसा जवाब

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 23 Mar, 2020 08:05 PM
करण जौहर ने स्मृति ईरानी से कहा- ‘लग जा गले’, मिला ऐसा जवाब

जनता कर्फ्यू को आम जनता के साथ ही सेलेब्स का भी भरपूर सपोर्ट मिला। घर पर समय बीता रहे सेलेब्स ने अपने मनपसंद काम कर रहे हैं। तो वहीं मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टाइम पास के लिए ट्विटर पर अंताक्षरी गेम शुरू कर दिया। स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम 130 करोड़ का परिवार हैं, तो टैग करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा। इसलिए अपना मर्जी का गाना गाओ और ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला ट्विटर अंताक्षरी है।'

PunjabKesari

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर मजेदार गाना गाया। करण ने अपने पसंदीदा गाने के नाम पर ‘लग जा गले’ गाने का नाम लिखकर ट्वीट किया। करण ने लिखा, ‘हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है। तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा, ‘लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो’ अब आपकी बारी।'

PunjabKesari

करण के इस गाने पर स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए लिखा कि कोरोना के समय में ‘लग जा गले’ गलत गाना है। बता दें कि स्मृति ईरानी द्वारा शुरू की गई इस ट्विटर अंताक्षरी में एकता कपूर ने भी हिस्सा लिया और अपने पिता जितेन्द्र की फिल्म का गाना ‘मुसाफिर हूं यारों न घर है ने ठिकाना' गाना गाया।

Related News