14 DECSUNDAY2025 1:07:53 PM
Nari

जया बच्चन पर कंगना का पलटवार- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा ही कहतीं?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 15 Sep, 2020 12:08 PM
जया बच्चन पर कंगना का पलटवार- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा ही कहतीं?

हाल ही में इंडस्ट्री पर उठे सवालों पर जया बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साधा। जया बच्चन ने बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। वहीं अब जया बच्चन पर पलटवार किया है क्वीन कंगना ने। 

PunjabKesari

कंगना ने किया पलटवार 

दरअसल कंगना ने हाल ही में इस विषय पर ट्वीट करते हुए जया बच्चन से सवाल किए हैं और बातों ही बातों में उन पर निशाना भी साधा है। कंगना ने शेयर किए गए ट्वीट में लिखा ,' जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता होती और उसे किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए। ' 

इस बात से भड़कीं थी जया 

PunjabKesari

हाल ही में रवि किशन ने कहा था ,' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके ' और इसी पर जया ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री को बुरा कहना पीड़ादायक और शर्मनाक है। 

जया ने दिया रवि किशन को जवाब 

रवि किशन के इसी बयान पर जया ने आज राज्यसभा में नाराजगी जताते हुए कहा, 'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'

Related News