बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत देश के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। जिसके चलते वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर वह अपने बयान के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों पूरे देश में लव जिहाद का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ कुछ राज्यों ने इस मामले को लेकर नया कानून बनाया है तो वहीं कुछ राज्य लव जिहाद परह कानून बनाने की तैयारी कर रहें हैं। इसी बीच दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी ने बताया कि शादी के बैद उन्हें किस तरह धर्म बदलने के लिए परेशान किया गया था। वहीं अब इस पूरे मामले पर कंगना का रिएक्शन सामने आया है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'पारसी इस राष्ट्र में वास्तविक अल्पसंख्यक हैं। वे देश में हमलावारों की तरह नहीं आए हैं बल्कि कुछ सीखने के लिए आए हैं। इसके अलावा वे भारत माता के प्रेम के लिए सम्मान के साथ आए थे। उनकी छोटी आबादी ने इस देश की सुंदरता और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है।'
अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'यह मेरे दोस्त की विधवा है जो एक पारसी कम्युनिटी से है। जिसे उसके परिवार द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए परेशान किया गया। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं जो अल्पसंख्यक सहानुभूति के लिए नाटक, दंगे और धर्मांतरण नहीं करते हैं, हम उनकी रक्षा कैसे कर रहे हैं?'
तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'यह एक मां के रूप में भारत के चरित्र का वर्णन करता है। जो बच्चा सबसे अधिक नाटक करते हैं उसे सबसे अधिक प्यार मिलता है और जो योग्य, संवेदनशील होता है उसके लिए बच्चों का ध्यान रखने वाली नैनी रखी जाती है। हमें आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।'
वाजिद खान की पत्नी ने लगाया आरोप
सिंगर और कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए लेटर में लिखा था, 'मैं पारसी थी जबकि मेरे पति मुस्लिम थे। वाजिद से शादी करने से पहले हम 10 साल रिलेशनशिप में थे। हमने शादी भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की थी। इंटरकास्ट शादी करने के बाद धर्म के आधार पर मुझे भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।' उनका कहना है कि जहां एक तरफ वह अपने पति के निधन के दुख से बाहर नहीं निकल पा रही हैं वहीं दूसरी तरफ सिंगर का परिवार उन्हें जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए परेशान कर रहे हैं।