26 APRFRIDAY2024 11:58:41 AM
Nari

बांग्लादेशी क्रिकेटर के विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 18 Nov, 2020 11:51 AM
बांग्लादेशी क्रिकेटर के विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- क्यों डरते हो इतना मंदिरों से?

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई की शादी में बिजी थी। सोशल मीडिया पर अपनी लुक से कहर ढाने वाली कंगना अब एक बार और सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल हाल ही में बांग्लादेश के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन को काली पूजा में शामिल होने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद कंगना ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया है। 

PunjabKesari

कंगना ने किए लगातार ट्वीट 

इस संबंध में कंगना ने लगातार ट्वीट किए हैं। एक्ट्रेस ने कट्टरपंथियों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा ,' क्यों डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूं ही कोई इतना नहीं घबराता। हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, खुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों की ओर आकर्षित करता है? पूछो खुद से।‘

PunjabKesari

हम अपने त्योहार नहीं मना सकते : कंगना रनौत 

एक अन्य ट्वीट में कंगना रणौत ने लिखा, ‘अपने ही देश में एक गुलाम की तरह व्यवहार किए जाने की वजह से बीमार और थक गए। हम अपने त्योहार नहीं मना सकते, सच नहीं बोल सकते। हम आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकते। ये क्या बात हुई कि अंधेरे के रखवालों द्वारा ऐसे गुलामों के जीवन को नियंत्रित किया जाता है।‘

PunjabKesari


इतना ही नही कंगना ने ट्विटर और  ट्विटर इंडिया पर इस्लामिक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए भी निशाना साधा और लिखा, ' जैक, ट्विटर और ट्विटर इंडिया आप पक्षपात करते हो और इस्लामिस्ट प्रोपेगैंडा फैलाते हैं,  जोकि निराशाजनक है। आप टिन एक्साइल का अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं करते? क्योंकि वे हमारे इतिहास के फर्जी किरदार गढ़ रहा है? आप पर शर्म आती है, उस दिन का इंतजार कर रही हूं, जब आप इसे भारत में प्रतिबंध करेंगे। पीएम इंडिया को ट्विटर के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।'

PunjabKesari

क्या है मामला?

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन 16 नवंबर को कोलकाता काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। शाकिब अल हसन ने काली पूजा का फेसबुक लाइव किया था और इसी दौरान खिलाड़ी के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

Related News