बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह अक्सर समाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कंगना ने एक साधु की हत्या करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना की टीम ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। ट्विटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक और साधु के भगवा रंग पहनने पर उनके साथ लिंचिंग हुई, इन संन्यासियों के शाप से हमारे शांतिपूर्ण देश की हर छोटी उम्मीद नष्ट हो जाएगी, अगर हम निर्दोष आध्यात्मिक साधकों की हत्याओं को नहीं रोकेंगे, तो हमें नुकसान होता रहेगा।' ये मामला मेरठ के भावनपुर का है।
इससे पहले बीते अप्रैल महीने में जूना अखाड़ा के दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में करीह 128 लोगों को गिरफ्तार किया था। कंगना रनौत ने इस मामले पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया था।