22 NOVFRIDAY2024 2:04:20 PM
Nari

Boycott China: भारत-चीन विवाद पर फूटा कंगना का गुस्सा, बोलीं- हमारे 20 जवान शहीद हो गए

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Jun, 2020 03:57 PM
Boycott China: भारत-चीन विवाद पर फूटा कंगना का गुस्सा, बोलीं- हमारे 20 जवान शहीद हो गए

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना फिल्म इंडस्ट्री से लेकर समाज और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। काफी दिनों से लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना आमने-सामने हैं। वहीं अब इस मुद्दे पर कंगना ने एक वीडियो के शेयर कर अपने विचार रखे हैं। 

हमारे 20 जवान शहीद हो गए

एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करे और हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो कितना कष्ट होगा। वे ही कष्ट हमें ची ने लद्दाख पर लालची नजरें गढ़ाते हुए पहुंचाया है। वहां सीमा की एक-एक इंच बचाते हुए हमारे 20 जवान शहीद हो गए। क्या आप उनकी मां, विधवाओं और बच्चों के आंसू भूल पाएंगे। क्या सरहद पर युद्ध सिर्फ सेना और सरकार का होता है हमारा कोई योगदान नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

"We have to stand together, unite, and collectively fight this war against China!" #अब_चीनी_बंद

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Jun 26, 2020 at 9:06pm PDT

 

चीनी सामान का बहिष्कार

कंगना ने आगे कहा, 'क्या आप भूल गए जब महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अगर अंग्रेजों की रीढ़ की हड्डी तोड़नी है तो उनके सामान को खरीदना बंद करो। हमें भी इस युद्ध में हिस्सा लेना होगा। जो भी चीनी सामान है और जिन भी कंपनियों में चीन ने निवेश किया है उनका बहिष्कार करना होगा। वो हमारे यहां से पैसे कमाकर उनसे हथियार खरीदते हैं और फिर हमारी सेना के खिलाफ उनका इस्तेमाल करते हैं।' 

इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'चीन से यह युद्ध लड़ने के लिए हमें एकता के साथ सामूहिक रूप से' खड़ा होना होगा। #अब_चीनी_बंद।' बता दें इससे पहले कंगना ने सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई थी। 

Related News