23 DECMONDAY2024 3:27:31 AM
Nari

ब्रेकअप पर काम्या पंजाबी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लगता था किसी जेल में कैद हूं

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Jun, 2020 06:36 PM
ब्रेकअप पर काम्या पंजाबी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लगता था किसी जेल में कैद हूं

बाॅलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री कुछ स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन्हीं स्टार्स में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम भी शामिल है। हाल ही में काम्या ने अपने और एक्टर करण पटेल के ब्रेकअप पर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी।

ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में थी

I still love Karan Patel, but don't want him back in my life ...

एक इंटरव्यू में काम्या ने कहा, 'करण से ब्रेकअप के बाद मुझे वापिस नॉर्मल लाइफ में आने में करीब ढाई साल लगे। ब्रेकअप के बाद मैं न खाती थी न सोती थी। मेरा किसी भी काम में मन नहीं लगता था। मैं डिप्रेशन में थी, जिसकी वजह से मैं काउंसलिंग ले रही थी और काफी इमोशनल दौर से गुजर रही थी।' 

कोई त्याग नहीं करना चाहती

Kamya Punjabi Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography & More ...

काम्या ने कहती हैं कि अब वो उस समय और उस रिश्ते को याद नहीं करना चाहतीं। काम्या आगे कहती हैं, 'अब मैं अपनी जिंदगी दोबारा जीने लगी हूं। मैं अब किसी भी कीमत पर खुद से समझौता या कोई त्याग नहीं करना चाहती। पहले मुझे ऐसा लगता था कि मैं किसी जेल में कैद हूं। लेकिन अब मैं दोबारा वहां नहीं जाना चाहती।'

Kamya Punjabi stronger after 'Big Boss' experience | India Forums

बता दें कि हाल ही में काम्या पंजाबी ने बिजनेसमैन शलभ डांग से दूसरी शादी की है। दोनों एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। अब काम्या अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।

Related News