22 DECSUNDAY2024 8:10:03 PM
Nari

बेटे ने शेयर की मां की Love Story: पति को खोया फिर कैंसर से लड़ी जंग, 52 की उम्र में दोबारा मिला प्यार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Mar, 2022 04:24 PM
बेटे ने शेयर की मां की Love Story: पति को खोया फिर कैंसर से लड़ी जंग, 52 की उम्र में दोबारा मिला प्यार

कहते हैं प्यार करने की ना ही तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई सीमा... बावजूद इसके कुछ लोग उम्र की सीमा से परे प्यार तो कर लेते हैं लेकिन कभी परिवार व बच्चे तो कभी समाज के डर से उस प्यार को स्वीकार नहीं कर पाते। मगर, इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं 52 वर्षीय कामिनी गांधी की कहानी, जिन्होंने अपनी जिंदगी को एक नया रूप देकर हर किसी के सामने मिसाल पेश की है। यही नहीं, उनके बेटे ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी मां की इंस्पायरिंग लव स्टोरी शेयर की

 

कामिनी 44 साल की थी जब 2013 में उन्होंने अपने पति को खो दिया। पति के जाने के बाद उनकी जिंदगी विरान हो गई थी। वहीं, 6 साल बाद उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का पता चला लेकिन जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव से वह हारी नहीं बल्कि जिंदगी के इस मुकाम पर उन्हें दोबारा प्यार मिला।

बेटे ने शेयर की अपनी मां की प्रेम कहानी

उनके बेटे जिमीत गांधी दुबई में एक चार्टर्ड फाइनेंशिय एनालिस्ट हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी मां की दिल छू लेने वाली कहानी पोस्ट की। जिमीत लिखते हैं, 'मेरी मां ने अपने जीवन में कई बार हार का सामना करने के बाद जीत हासिल की। 2013 में उन्होंने अपने पति को खो, तब वह सिर्फ 44 साल की थीं। उसके 6 साल बाद मां को स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला और ट्रीटमेंट के दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हो गई और इसी समय में वह मेंटल हेल्थ की दवाएं भी ले रही थीं।'

PunjabKesari

जिमीत आगे लिखते हैं, 'उनके कई कीमोसेशन हुए और 2 साल बाद वह स्वस्थ होकर घर लौटीं लेकिन ज्यादातर वक्त वह भारत में अकेली थी क्योंकि मैं करियर बनाने के लिए विदेश में पढ़ाई कर रहा था। हालांकि उनकी मां ने हार नहीं मानी।'

52 साल की उम्र में प्यार मिला 

जिमीत ने पोस्ट में लिखा, 'उन्हें एक बार फिर प्यार मिला और उन्होंने भारतीय समाज की सभी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने का फैसला किया। उन्होंने 14 फरवरी 2022 को उस इंसान से शादी की, जिससे वह प्यार करती हैं। उन्होंने दूसरों को भी सलाह दी कि वे अपने सिंगल मदर या फादर को दोबारा प्यार खोजने के लिए प्रोत्साहित करें।'

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में जिमीत ने कहा, "मेरी मां शुरू में अपने रिश्ते के बारे में बताने में झिझक रही थी। पहली बार उन्होंने अपनी बहू को बताया लेकिन जब मुझे पता चला तो मुझे बहुत खुशी हुई। मेरी मां ने किरीट पाडिया से शादी की, जो एक ओल्ड फैमिली फ्रेंड हैं। वह सच्चा प्यार करने वाले इंसान हैं और उनका प्यार निःस्वार्थ है। मेरे मन में उनकेऔर उनकी शादी करने के फैसले को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं"।
 

Related News