11 JANSUNDAY2026 8:03:15 PM
Nari

धर्मेंद्र बहुत फ्लर्ट किया करते थे',राजेश खन्ना की इस हीरोइन ने किया खुलासा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Jan, 2026 11:59 AM
धर्मेंद्र बहुत फ्लर्ट किया करते थे',राजेश खन्ना की इस हीरोइन ने किया खुलासा

नारी डेस्क:  हिंदी सिनेमा की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में जया प्रदा का नाम शुमार है, जिनकी बड़ी-बड़ी कजरारी आंखें और सादगी भरा अंदाज दर्शकों को दीवाना बना देता था। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने जितेंद्र, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और हर किरदार में जान डाल दी। जया प्रदा न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हाल ही में एक पुराने इंटरव्यू और टीवी शो में उन्होंने अपने दौर के सितारों को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया था, जो काफी चर्चा में रहा।

धर्मेंद्र को लेकर किया था खुलासा

जया प्रदा एक बार अभिनेता राज बब्बर के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आई थीं। शो के दौरान कपिल शर्मा ने उनसे सवाल किया कि उनके दौर में कौन सा अभिनेता सबसे ज्यादा फ्लर्ट किया करता था। इस सवाल पर जया प्रदा पहले थोड़ी शर्मा गईं, फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने जवाब दिया – “धर्म जी”, यानी धर्मेंद्र।

उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त धर्मेंद्र को देखकर उन्हें थोड़ा डर जरूर लगता था, लेकिन उनके साथ काम करना उन्हें बहुत अच्छा लगता था। जया प्रदा ने साफ कहा कि धर्मेंद्र एक बेहद अच्छे इंसान हैं और उनके साथ काम करते समय उन्होंने कभी भी असहज महसूस नहीं किया।

PunjabKesari

बहुत कम उम्र में शुरू किया करियर

जया प्रदा ने बहुत छोटी उम्र में फिल्मों में कदम रखा था। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 10 रुपये फीस ली थी। लेकिन अपनी मेहनत, खूबसूरती और दमदार अभिनय के बल पर वह जल्द ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गईं।

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अपने लंबे करियर में जया प्रदा ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में हिट होने की गारंटी मानी जाती थीं। उन्होंने हर तरह के रोल निभाए – पारंपरिक नायिका से लेकर मजबूत और गंभीर किरदार तक।

ये भी पढ़ें: वीर पहाड़िया से ब्रेकअप की खबरों के बीच तारा सुतारिया का पहला पोस्ट

80-90 के दशक की सुपरस्टार

80 और 90 के दशक में जया प्रदा ने कई यादगार फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘कयामत’, ‘इंसाफ कौन बनेगा’, ‘मर्दन वाली बात’, ‘गंगा तेरे देश में’, ‘कुंदन’ और ‘आज का अर्जुन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने ट्रेडिशनल लुक और सशक्त अभिनय के दम पर वह उस दौर की दूसरी टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती थीं।

PunjabKesari

राजनीति में भी आजमाया हाथ

फिल्मों में नाम कमाने के बाद जया प्रदा ने राजनीति की दुनिया में भी कदम रखा। हालांकि उनका राजनीतिक सफर फिल्मों जितना लंबा नहीं रहा, लेकिन वहां भी उन्होंने अपनी पहचान बनाने की कोशिश की।

आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा

आज भले ही जया प्रदा फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी फिल्मों और किरदारों को लोग आज भी बड़े चाव से देखते हैं। अपने अभिनय और सादगी से उन्होंने हिंदी सिनेमा पर ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे भुला पाना आसान नहीं।
 

Related News