03 NOVSUNDAY2024 1:13:55 AM
Nari

किसानों के खिलाफ हुई कंगना तो भड़के जसबीर जस्सी, बोले- तेरा चबूतरा तोड़ा था तो...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Dec, 2020 02:04 PM
किसानों के खिलाफ हुई कंगना तो भड़के जसबीर जस्सी, बोले- तेरा चबूतरा तोड़ा था तो...

केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के किसानों का रोष प्रदर्शन जारी है। आज पंजाब का हर एक किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में उन्हें लोगों का भी पूरा साथ मिल रहा है। वहीं ऐसा कोई मामला नहीं है जिस पर क्वीन कंगना ने अपनी कोई राय न रखी हो। एक तरफ जहां लोग किसानों का लगातार समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कंगना किसानों के खिलाफ बोल रही है और इस के कारण वह लगातार स्टार्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में कंगना ने एक और पोस्ट की जिस पर सिंगर जसबीर जस्सी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

PunjabKesari

कंगना ने किया पीएम मोदी का सपोर्ट 

कंगना ने हाल ही में किए ट्वीट में एक तरफ जहां पीएम मोदी का समर्थन किया वहीं बातों ही बातों में किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग में हुए प्रोटेस्ट से कर डाली। ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा ,' मोदी जी कितना समझाएँगे,कितनी बार समझाएँगे?शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंग्गे किए देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रिया स्तर पे ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की..'

भड़के जसबीर जस्सी 

कंगना की इस पोस्ट पर जसबीर जस्सी का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने भी ट्वीट कर एक्ट्रेस को खरी खोटी सुना डाली। जस्सी ने ट्वीट करते हुए लिखा ,' मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के  हक़ में नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो ,चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है।'

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 

इसके बाद कंगना ने जस्सी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ,' जस्सी जी इतना ग़ुस्सा क्यूँ हो रहे हैं, #FarmersBill2020 is a revolutionary bill, this will take farmers to new heights of empowerment, मैं तो किसानों के हक़ की बात कर रही हूँ, आप किसके हक़ की बात कर रहे हैं पता नहीं।'  

जस्सी ने फिर सुना दी खरी खोटी 

कंगना के इस ट्वीट पर जस्सी भी चुप नहीं रहे और उन्होंने किसानों का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा ,' कंगना जी ये कौनसा रेवोलुशन है जो किसानों को समझ नहीं आ रहा सिर्फ आपको और सरकारी ट्वीटर ट्रॉल्स को समझ आ रहा है ? मैंने पूरा बिल पढ़ा है उसमें रेवोलुशन किसानों के लिए नहीं प्राइवेट प्लेयर्स और उद्योगपतियों के लिए है। किसान अपना अच्छा बुरा सोच सकता है, आप उनके लिए मत सोचो।'

 

Related News