05 NOVTUESDAY2024 12:07:45 PM
Nari

जन्माष्टमी की रात जरूर करें ये उपाय, बेशुमार बरकत के साथ पूरी होगी हर मनोकामना

  • Edited By neetu,
  • Updated: 09 Aug, 2020 11:01 AM
जन्माष्टमी की रात जरूर करें ये उपाय, बेशुमार बरकत के साथ पूरी होगी हर मनोकामना

इस साल जन्माष्टमी 11-12 अगस्त को मनाई जाएगी। इस त्योहार को दुनिया भर में परंपरागत तरीके से मनाया जाता है। इस पवित्र दिन पर लोग नाच-गाकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने का आनंद लेते हैं। बहुत से लोग इस दिन उपवास भी रखते हैं। इस दिन कुछ उपायों को करने से हर मनोकामना पूर्ण होने के साथ घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं जिसे जन्माष्टमी की रात को करने से शुभफल की प्राप्ति होती है। 

nari,PunjabKesari

शंख

इस खास दिन पर नंदलाला को शंख में दूध डालकर अभिषेक करें। उसके बाद देवी लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।

nari,PunjabKesari

राखी

कान्हा जी और उनके बड़े भाई बलराम जी को राखी जरूर बांधें।   

झूला

इस दिन कृष्ण जी के झूले को सुंदर फूलों से सजाकर उन्हें उसमें बिठाकर झूला झूलाए।

nari,PunjabKesari

तुलसी 

कान्हा को आप जो भी प्रसाद चढ़ाने वाले हो उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें।

nari,PunjabKesari

फल व अनाज 

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धार्मिक स्थल पर जाकर या गरीबों को फल और अनाज दान करने से शुभफल की प्राप्ति होती है।

गाय-बछड़ा 

धन और संतान प्राप्ति के लिए घर पर गाय और बछड़े की तस्वीर लगाएं। 

nari,PunjabKesari

मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में उनका प्रिय मोर का पंख जरूर शामिल करें।

nari,PunjabKesari

फूल

भगवान जी कृष्ण को हारसिंगार, पारिजात, शैफाली और पीले रंग के फूल बहुत पसंद है। इसलिए उनके पूजन में इ फूलों को जरूर शामिल करें। साथ ही कान्हा को पीले फूलों की माला चढ़ाते हुए 'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा' मंत्र का जाप जरूर करें। इससे आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

nari,PunjabKesari

इस मंत्र का करें जाप

10 लक्ष्मी कारक कौड़ियों को सिंदूर से रंगे। फिर जन्माष्टमी की रात को लाल रंग के कपड़े पहन कर अपने सामने उन कौड़ियों को रखकर अकेले किसी जगह पर बैठे। फिर तेल का दीपक जलाकर भगवान कृष्ण के 'गोपीजनवल्लभाय स्वाहा', मंत्र का 5 बार जाप करें। ऐसा करने से ‌आपकी धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और आपको कभी किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं होगी।

खीर का भोग

कान्हा को साबुदाना या चावल से तैयार खीर का भोग लगाएं। इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

nari,PunjabKesari

केले के पौधे लगाएं

घर पर देवी लक्ष्मी का वास पाने के लिए घर या किसी मंदिर में केले के 2 पौधे लगाएं।

माखन- मिश्री का भोग

जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण की विधि वत और सच्चे मन से पूजा कर उन्हें माखन- मिश्री का भोग लगाएं। इससे घर में सुख-शांति और खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

nari,PunjabKesari

साबुत उड़द और चावल

जन्माष्टमी की रात ठीक 12 बजे साबुत उड़द की काली दाल और चावल को मिलाएं। फिर उसे घर के बाहर किसी एकांत जगह पर जाकर किसी गड्ढ़े में दबा दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।

Related News